नई दिल्ली: बॉलीवुड के महायानक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस ऐक्शन लेने जा रही है। पुलिस यह कार्रवाई ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चलते करने जा रही है। दोनों ही एक्टर्स को बिना हेलमेट के देखा गया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग मुंबई पुलिस को टैग करते हुए सवाल उठाने लगे।

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने खुद यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें वो बाइक पर बिना हेलमेट के दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग मुंबई में कर रहे है। जब वो शूटिंग के लिए जा रहे थे जब रास्ते में ट्रैफिक जाम से बचने के लिए और बिना देरी शूटिंग डेस्टिनेशन पर पहुंचने के लिए उन्होंने एक अजनबी व्यक्ति से लिफ्ट मांग लिया और बिना हेलमेट के ही बाईक पर बैठकर लोकेशन तक पहुंचे।

ऐसे में अमिताभ बच्चन ने उस शख्स का शुक्रिया अदा करने के लिए ये पोस्ट शेयर किया है। साथ ही कैप्सन में लिखा है कि- सवारी के लिए धन्यवाद दोस्त.. आपको नहीं पता.. लेकिन आपने बाध्य किया और मुझे काम के स्थान पर समय पर पहुंचा दिया.. ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए धन्यवाद कैप्ड, शॉर्ट्स और पीले रंग की टी-शर्ट मालिक।

महायानक ने तो उस शख्स का शुक्रिया अदा करने के लिए पोस्ट किया है लेकिन उनका ये पोस्ट उन्हीं के लिए मुसीबत बन गया। बिना हेलमेट बाइक की सवारी करने पर यूजर्स महानायक के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए बिग बी के खिलाफ सवाल उठाए हैं।

वहीं दूसरी ओर अनुष्का शर्मा को बाइक सवारी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। अनुष्का को पैपराजी ने बिना हेलमेट के बाइक की सवारी करते हुए कैमरे में कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के सामने आते ही यूजर्स ने दोनों कलाकारों को निशाने पर ले लिया और मुंबई पुलिस से दोनों पर कार्रवाई करने की मागं कर रहे है।

जिसके बाद मुंबई पुलिस ने बताया कि उन्होंने शिकायत दर्ज कर ली है. मुंबई पुलिस का कहना है कि उन्होंने कार्रवाई करने पर फोकस किया है। उन्होंने बताया है कि कलाकारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है और मामला ट्रैफिक ब्रांच के साथ शेयर कर दिया है।
amitaabh bachchan ke khilaaph mumbai police karne wali hai kaarravaee, Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan all movie, amitabh bachchan daughter, amitabh bachchan latest news, amitabh bachchan wife, Anushka Sharma, anushka sharma baby, Anushka sharma ke bodyguard ki salary Kitni hai, anushka sharma ke khilaaph mumbai police karane wali hai kaarravaee, Anushka Sharma News, bina helamet ke amitaabh bachchan aur anushka sharma ne kee baik kee savari, deshhit news