मुंगावली पुलिस ने 12 घंटे के भीतर लूट की घटना का किया खुलासा

26 Nov, 2024
Head office
Share on :

अशोकनगर: मुंगावली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 12 घंटे के भीतर लूट की घटना का खुलासा कर दिया। थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर की सूझबूझ और टीम की तत्परता से लूट के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लूटे गए 1,08,200 रुपये और हिसाब की डायरी बरामद कर ली गई।

घटना बीती रात सोमवार की है, जब फरियादी दीपक अग्रवाल ने बताया कि वह अपनी पालीवाल प्लाजा में रात करीब 9 बजे किराने की दुकान बंद करके 1,20,200 रुपये और हिसाब की डायरी बैग में रखकर अपने भाई संदीप अग्रवाल और कर्मचारी अमित कुशवाह के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। तभी अज्ञात लुटेरों ने अपाचे मोटरसाइकिल से पीछा कर पशु अस्पताल के सामने उनके हाथ से रुपये का बैग लूट लिया।

फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 421/2024 धारा 309 (4) BNS पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर और एसडीओपी सनम वी खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने टीम गठित कर उपनिरीक्षक भुवनेश शर्मा के साथ आरोपी की पतारसी शुरू की।

थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर की तत्परता और सूझबूझ से उपनिरीक्षक भुवनेश शर्मा को सूचना देकर चौकी प्रभारी मल्हारगढ़ को नाकाबंदी के निर्देश दिए गए। इसके परिणामस्वरूप उपनिरीक्षक भुवनेश शर्मा और चौकी प्रभारी अमर सिंह धाकड़ ने टीम के साथ आरोपी राहुल पुत्र निर्भय सिंह मोगिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से लूटे गए 1,08,200 रुपये, हिसाब की डायरी और घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी का दूसरा साथी दीपक मोगिया फरार है, जिसकी शीघ्र पतारसी की जाएगी।

इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक भुवनेश शर्मा, सउनि अमर सिंह धाकड़, आरक्षक विष्णु प्रजापति, दीपक यादव, रविकांत शर्मा, रानू रघुवंशी और चालक ओपेंद्र गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जिला अशोकनगर ने टीम को पुरस्कृत करने के आदेश दिए हैं।

Tags: #MungaoliPolice #RobberyCase #QuickAction #Ashoknagar #PoliceSuccess

रिपोर्टर अलीम डायर

News
More stories
हरियाणा: 2030 तक हर युवा होगा कुशल और समृद्ध - मुख्यमंत्री सैनी