नई दिल्ली: रविवार को हुई साक्षी हत्याकांड पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है, मामले को लेकर उन्होंने AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और बजरंग दल को अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने औवेसी से पूछा -‘कल नाबालिग की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई। ये लव है या जिहाद?’ इसके साथ ही उन्होंने टुकड़े-टुकड़े गैंग को लेकर भी सवाल उठाए हैं।
साक्षी हत्याकांड पर नरोत्तम मिश्रा ने औवेसी और बजरंग दल से पूछा…
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से कहा- ‘मैं ओवैसी से पूछना चाहता हूं कि कल नाबालिग को चाकू से गोद दिया गया। यह लव है या जिहाद है? आफताब द्वारा 35 टुकड़े कर दिए गए वो लव था या जिहाद था? टुकड़े-टुकड़े गैंग के एक भी व्यक्ति ने दुख नहीं जताया। लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देने वाली अभी कहीं नजर नहीं आई।’
इतनी नृशंशता से लड़की की हत्या कर दी गई राहुल गांधी, प्रियंका गांधी किसी का कोई बयान नहीं आया – नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से सवाल करते हुए गृह मंत्री ने कहा- दिग्विजय ने चूड़ी वाले पर ट्वीट किया लेकिन इस पर कुछ नही कहा, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- इतनी नृशंशता से लड़की की हत्या कर दी गई राहुल गांधी, प्रियंका गांधी किसी का कोई बयान नहीं आया, जनता इन सबको देख रही है, सही जवाब दिया जायेगा।
रविवार की रात को साहिल ने एक के बाद एक 40 बार चाकू से वार करके कर दी थी साक्षी की हत्या
बता दें, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में एक युवक ने 16 वर्षीय एक लड़की की 20 से अधिक बार चाकू से वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि पास से गुजरे राहगीरों ने आरोपी को रोकने की कोई कोशिश नहीं की। बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतका साक्षी के बीच ‘प्रेम संबंध’ थे लेकिन शनिवार को उनमें झगड़ा हो गया था। लड़की रविवार शाम को अपनी सहेली की बेटी के जन्मदिन की पार्टी के लिए खरीदारी करने गई थी और तभी घनी आबादी वाले इलाके में आरोपी ने उसे रोक लिया और उस पर हमला कर दिया।
आरोपित को दो दिन की रिमांड पर भेजा गया
वहीं, सोमवार को बुलंशहर से गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने आज साहिल को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने दलील दी थी कि हत्या में प्रयोग किए गए चाकू की बरामदगी अभी बाकी है। इसके बाद आरोपी साहिल को रोहिणी कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
deshhit news, Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra, Sakshi Murder case