NEET UG-2024 Result: छात्रों का हंगामा, CBI जांच की मांग, MP हाईकोर्ट में याचिका

08 Jun, 2024
Head office
Share on :

प्रयागराज/ चार जून को जारी हुए NEET UG-2024 के परिणामों को लेकर विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को प्रयागराज के सिविल लाइंस धरना स्थल पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया और सीबीआई जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा में धांधली हुई है और परिणाम गलत हैं।

मीडिया से बातचीत में छात्रों ने कहा, “इस साल का NEET UG परिणाम व्यापम घोटाले जैसा ही है। सरकार मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसे फर्जी डॉक्टर तैयार करना चाहती है। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था प्राइवेट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों का भविष्य प्राइवेट एजेंसियों के हाथों में सौंप दिया है।”

BYTE : स्नेहा पांडेय ( छात्रा )

इसी बीच, मध्य प्रदेश में भी NEET परीक्षा परिणाम को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि परीक्षा में अनियमितताएं हुई हैं और परिणामों में गलतियां हैं। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए 13 जून की तारीख तय की है।

रिपोर्ट विमल श्रीवास्तव

News
More stories
भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF की सतर्कता ने पाकिस्तानी ड्रोन को किया ढेर, BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन