दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही: सांप के काटने से मजदूर की मौत, प्रशासन की उदासीनता पर उठे सवाल

25 Jul, 2024
Head office
Share on :

दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। नरेला विधानसभा क्षेत्र के अलीपुर में सिविल पाइपलाइन का काम कर रहे एक मजदूर की सांप के काटने से मौत हो गई है। मजदूर कैंप में बुनियादी सुविधाओं का अभाव होने के कारण यह घटना हुई है।

दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक बार फिर दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही सामने आई है। यहां सिविल पाइपलाइन का काम कर रहे एक मजदूर की सांप के काटने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मजदूर कैंप में रहने की स्थिति बेहद खराब थी और बुनियादी सुविधाओं का अभाव था।

बाईट जयचंद गुप्ता मृतक विक्की का चाचा

देर रात जब मजदूर सो रहा था इस दौरान लाइट बंद करने के बाद ब्लैक कोबरा सांप ने उसे काट लिया लेकिन कोई भी गाड़ी की व्यवस्था न होने की वजह से मजदूर को कंधे पर उठाकर बाहर तक लाया गया और फिर अस्पताल पहुंचाया गया जिसके बाद डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया मृतक की पहचान विक्की के रूप में हुई है जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।

बाईट बबलू कुमार

मजदूर कैंप में सुविधाओं का अभाव:

मजदूर कैंप में बिजली, पानी और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। मानसून के मौसम में सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जीवों का खतरा बढ़ जाता है, लेकिन मजदूरों को सुरक्षित रहने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे।

प्रशासन की उदासीनता:

इस घटना से एक बार फिर प्रशासन की उदासीनता उजागर हुई है। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लग रहा है। मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

अलीपुर थाने में मामला दर्ज:

इस घटना के बाद अलीपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Tags : #दिल्ली_जल_बोर्ड #लापरवाही #मजदूर_की_मौत #अलीपुर #दिल्ली #नरेला #मजदूर_कैंप #बुनियादी_सुविधाएं #प्रशासन_की_उदासीनता

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
झूठा हलफनामा दाखिल कर चुनाव लड़ने पर राजवर्धन सिंह के खिलाफ केस दर्ज