नोएडा: नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर सफल ट्रायल के बाद अब विमानन कंपनियां रूट के सर्वे में जुट गई हैं। सर्वे के बाद नागर विमानन निदेशालय से रूट के लिए आवेदन किया जाएगा और किराये की भी घोषणा की जाएगी। वैट में राहत के चलते नोएडा एयरपोर्ट पर टिकटें सस्ती मिलने की संभावना है। एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, टिकटों के दाम 15-20 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं।
नोएडा एयरपोर्ट का पहला चरण अप्रैल 2025 में पूरा होगा, जिसकी सालाना क्षमता 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ रनवे की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। नोएडा एयरपोर्ट पर कुल छह रनवे बनाने की योजना है, जिससे यह देश का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा।
यूपी सरकार ने नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों के ईंधन पर महज एक फीसदी वैट लगाने का निर्णय लिया है, जबकि दिल्ली एयरपोर्ट पर 25 फीसदी वैट लगता है। इसका असर यात्री सुविधाओं पर पड़ेगा।
Tags: #नोएडाएयरपोर्ट #विमाननकंपनियां #रूटसर्वे #टिकटकीमत #वैटराहत #यूपीसरकार