अब महंगाई का एक और झटका, आज से 250 रुपये महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर, जानिए आज का नया रेट

01 Apr, 2022
Deepa Rawat
Share on :

अब छोटे दुकानदारों, होटल और ढाबे वाले लोगों को महंगाई का एक ओर झटका लगा है और अब 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस एलपीजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं. 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमत में 250 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई

नई दिल्ली: अब छोटे दुकानदारों, होटल और ढाबे वाले लोगों को महंगाई का एक ओर झटका लगा है और अब 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस एलपीजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं. 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी  गैस की कीमत में 250 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. आज से इसकी कीमत 2253 रुपये होगी. हालांकि इस बार सिर्फ कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं है, लेकिन अब से करीब 10 दिनों पहले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. अब ये कयास लगाये जा रहे है कि कमर्शियल सिलेंडर महंगा होने से अब बाहर ढाबे और होटल पर खाना महंगा हो सकता है.

देश में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 250 रुपये बढ़ी

और यह भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सिर पर सिलेंडर रख अपना विरोध जताया।

देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर एक मार्च को 2012 रुपये में भरा जा रहा था. लेकिन 22 मार्च को 9 रूपए घटकर इसकी कीमत घटकर 2003 रुपये पर आ गई थी. लेकिन आज यानि 1 अप्रैल से इसमें फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है. दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर भरवाने के लिए 2253 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं दूसरी ओर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब यह 1955 रुपये की जगह 2205 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में इसकी कीमत 2,087 रुपये के बढ़कर 2351 रुपये हो गई है जबकि चेन्नई में इसके लिए अब 2,138 रुपये के बजाय 2,406 रुपये खर्च करने होंगे. वही पिछले दो महीने के अंतराल में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 346 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. एक मार्च को 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा हुआ था जबकि 22 मार्च को 9 रुपये सस्ता हुआ.

घरेलू सिलेंडर महंगा होने के कारण, बिगाड़ा बजट…

ईंधन कंपनियों ने 1 अप्रैल से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन से महज 10 दिन पहले यानी 22 मार्च को ही लोगों के घर का बजट बिगड़ चुका है. तब ईंधन कंपनियों ने घरों में इस्तेमाल होने वाली रसोई गैस यानी 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम एक ही बार में 50 रुपये बढ़ा दिए थे. जिसके बाद घरेलु सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 949.50 रुपये हो गई थी. जबकि इससे पहले इनके दामों में 6 अक्टूबर 2021 को बदलाव किया गया था और गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये का हो गया था.

अभी 10 दिनों पहले ही घरेलु सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी

बिगड़ेगा रेस्टारेंट, हलवाइयों का भी बजट

कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई और रेस्टारेंट वाले लोग ज्यादा करते हैं. ऐसे में 250 रुपये की कीमत बढ़ोत्तरी से उनका मासिक बजट बिगड़ने वाला है. वहीं शादियों के दौरान भी इनका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है, तो कैटरिंग सर्विस वाले भी अपने दामों में इसकी वजह से बढ़ोत्तरी कर सकते हैं.

माना जा रहा है कि कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 250 रुपये की बढ़ोतरी से होटल और ढाबों में खाना महंगा हो जाएगा

पिछले 10 दिनों में 9 बार बढ़े बढ़ गई पेट्रोल-डीजल की कीमत

राहत की बात ये है कि आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लेकिन पिछले 10 दिनों में 9 बार ईंधन के दाम बढ़ाए जा चुके हैं. 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़नी शुरू हुई थी. इस दौरान 24 मार्च को दाम स्थिर रहे थे लेकिन इसके बाद से रोज तेल की कीमत बढ़ाई जा रही थी. चलिए जानते हैं दिल्ली-यूपी सहित अन्य राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल कितना महंगा हुआ है

News
More stories
April Fools’ Day 2022: 1 अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल दिवस, आईये आपको बताते है इसके पीछे का मजेदार किस्सा