अब बरौनी तक चलेगी धनबाद होकर चलने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस

16 Dec, 2023
Head office
Share on :
Darbhanga Express

रांची: धनबाद होकर चलने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अब एक दिन छोड़कर दरभंगा के बजाय बरौनी तक जायेगी. वापसी यात्रा की बात करें तो यह ट्रेन बरौनी से सिकंदराबाद तक चलेगी, यानी इसका आखिरी पड़ाव सिकंदराबाद होगा.

रूसी रेलवे के मुताबिक, दक्षिण मध्य रेलवे पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण ट्रेन नं. 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, जो 16 दिसंबर से चलने वाली है. घंटा। अब से 19 दिसंबर तक, जब बरौनी चलेगी। वापसी की बात करें तो ट्रेन संख्या 17006 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 19 और 22 दिसंबर को बरौनी से संचालित होगी.

स्थायी वार्ता तंत्र की मीटिंग में यूनियन ने कई मुद्दे उठाये
जानकारी दें की, गुरुवार (15 दिसंबर) को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन और ईसीआर रेलवे (ECR Railway) हाजीपुर के महाप्रबंधक के साथ स्थायी वार्ता तंत्र की मीटिंग हुई. हाजीपुर मुख्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने की. इस बैठक में कर्मचारियों की तरफ से अध्यक्षता आईसीआरकेयू (ICRKU ) के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडे ने की. आईसीआरकेयू की ओर से महासचिव एसएनपी श्रीवास्तव, अपर महासचिव सह धनबाद मंडल पीएनएम प्रभारी मो. जियाउद्दीन व कई केंद्रीय पदाधिकारियों ने कर्मचारियों से जुड़े कई मुद्दे रखे.

News
More stories
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किसानों की कर्ज माफी पर कही बड़ी बात