नई दिल्ली: 23 मई को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरने दे रहे पहलवानों (विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ) को धरने पर बैठे पूरा एक महीना हो गया। धरने पर बैठे एक महीना के बाद भी बृजभूशण शरण सिंह की गिरफ्तारी न होने पर पहलवानों ने मंगलवार को कैंडल मार्च निकाला। ये कैंडल मार्च जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक निकाला गया। इस मार्च में खाप प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
मेरी आपसे विनती है कि आप हमारा ऐसे ही साथ देते रहें – बजरंग पुनिया
इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमारी बहनों का सम्मान हमारे लिए जान से भी बढ़कर है। जब तक देश के बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। बहुत से लोग इस आंदोलन को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, इसलिए मेरी आपसे विनती है कि आप हमारा ऐसे ही साथ देते रहें।
हमें न्याय मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है – साक्षी मालिक
पहलवान साक्षी मालिक ने कहा कि ये देश की बेटियों की लड़ाई है। जिसमें आप सभी को हमें समर्थन देना होगा ताकि हमें न्याय मिल सके। जंतर मंतर से इंडिया गेट तक हजारों लोगों ने इंसाफ के लिए मार्च शुरू किया। आज हमारे आंदोलन को पूरा एक महीना हो गया है, लेकिन अभी तक हमें न्याय मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
पहलवान आजतक ये नहीं बता पाए कि क्या, कब, कहां और कैसे हुआ – बृजभूषण शरण सिंह
बता दें कि बीते दिन बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये आरोप नहीं बल्कि छूआछूत का मामला है। ये मामला गुड टच-बेड टच का है। ये छूआछूत का रोग लेकर देवियां आई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे कोई भी पहलवान आजतक ये नहीं बता पाए कि क्या, कब, कहां और कैसे हुआ ? इसके साथ ही बृजभूषण सिंह ने पहलवानों को चैलेंज देते हुए कहा कि वो नार्कों टेस्ट देने को तक तैयार हैं लेकिन शर्त यह है कि पहले पहलवानों को अपना नार्को टेस्ट कराना होगा। बजरंग पुनिया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, जिस तरह बजरंग पूरे मामले में सक्रिय हैं वो बताएं किसके कहने पर यह सब कर रहे हैं। बृजभूषण ने आगे कहा- खिलाड़ी चार महीने से लगातार बयान बदल रहे हैं, इसलिए धरना दे रहे हैं खिलाड़ियों का नार्को टेस्ट होना जरूरी है।
हम सभी किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हैं – बजरंग पूनिया
बता दें, इसके पहले बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों को नार्को टेस्ट कराने की चुनौती दी थी। पहलवानों इसे स्वीकार कर लिया है। सोमवार को बजरंग पूनिया ने कहा कि हम सभी किसी भी टेस्ट के लिए तैयार हैं। साथ ही भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने वाली पीड़िता भी टेस्ट के लिए तैयार हैं लेकिन इसे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराया जाए। नार्को टेस्ट लाइव हो ताकि सवाल-जवाब पूरा देश सुनें।
23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं पहलवान
बता दें कि देश के कई नामी पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से यहां जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग समेत छह महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद के खिलाफ पिछले महीने दो प्राथमिकियां दर्ज की थीं।
अभिनेता कमल हासन ने ट्वीट कर किया पहलवानों का समर्थन
वहीं, आपको बता दें कि अभिनेता कमल हासन ने धरना दे रहे पहलवानों का समर्थन किया है। ट्विटर पर अभिनेता ने लिखा कि कुश्ती बिरादरी के एथलीटों को धरना देते एक महीना हो चुका है। वे राष्ट्रीय गौरव के लिए लड़ने के बजाय व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए लड़ने के लिए मजबूर हैं। कमल हसन के कई प्रशंसकों ने आई स्टैंड विद माई चैंपियंस हैशटैग के साथ उनका समर्थन भी किया। बता दें कि कमल ने तमिलनाडु में 2018 में राजनीतिक पार्टी मक्कल नीधि माईम (एमएनएम) का गठन किया। वे इन दिनों अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।
28 मई को नए संसद भवन के सामने पंचायत करेंगे पहलवान
इसके अलावा बीते रविवार को हरियाणा के रोहतक में पहलवानों के समर्थन में खाप महापंचायत भी हुई थी। जिसने फैसला किया था कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध का समर्थन करने वाली महिलाएं 28 मई को नए संसद भवन के सामने एक पंचायत करेंगी, इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी नए संसद भवन का लोकार्पण भी करेंगे।
Bajrang Puniya, Brij Bhushan Sharan Singh, deshhit news, India Gate, Sakshi Malik, Vinesh Phogat