सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने शामिली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- माफियों की मौत पर अब कोई दो बूंद आंसू बहाने वाला भी नहीं है!

24 Apr, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: उत्तर- प्रदेश में 4 मई को पहले चरण में और 11 मई को दूसरे चरण में नगर निकाय चुनाव है। जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राजनीति जोरों पर है। राजनीतिक दल अब प्रचार को लेकर सक्रिय हो गई हैं। इन सब के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शामलि पहुंचे थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शामिली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने प्रदेश को माफिआयों और अपराधियों के भरोसे छोड़ दिया था। उनके लिए प्रदेश की जनता नहीं बल्कि अपराधी प्राथमिकता हुआ करते थे लेकिन अब समय बदल चुका है। 

ये भी पढ़े: अतीक और अशरफ हत्याकांड पर असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर भाजपा को घेरा, कहा – ऐसा लग रहा था कि पुलिस दूल्हे की बारात में आई थी।

पहले प्रदेश में गुंडा टैक्स वसूला जाता था अब गुंडा टैक्स वसूलने वाले कहां चले गए – सीएम योगी

सहारनपुर में CM Yogi जनसभा को करेंगे संबोधित, बंद रहेंगे सभी स्कूल और  कालेज, बीएसए ने छुट्टी के आदेश किए जारी - UP CM Yogi Address Meeting In  Saharanpur All Schools And

सीएम योगी ने कहा कि उस समय जो गर्मी दिखाया करते थे, उनकी अब सारी गर्मी निकल गई होगी। पहले प्रदेश में गुंडा टैक्स वसूला जाता था अब गुंडा टैक्स वसूलने वाले कहां चले गए, कोई पता ही नहीं। अब उनके लिए कोई दो बूंद आंसू बहाने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले कैराना में व्यापार करना बेहद ही मुश्किल होता था लेकिन अब देखकर खुशी होती है कि कैराना में व्यापारी वर्ग वापस आ गया है और आजादी से अपना काम कर रहा है। 

यूपी में में ‘नो कर्फ्यू-नो दंगा, यूपी में सब ओर चंगा – सीएम योगी

Yogi Adityanath, Hapur News: हापुड़ में 391.11 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं  का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी, प्रशासन ने की तैयारियां - cm yogi will  inaugurate 391.11 crore ...

सीएम योगी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश को दंगो का प्रदेश कहा जाता था लेकिन अब यूपी में में ‘नो कर्फ्यू-नो दंगा, यूपी में सब ओर चंगा, यूपी में न रंगदारी और न फिरौती-यूपी अब नहीं है किसी की बपौती।’ सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास का काम हो रहा है। माफिया और आतंक के लिए जगह नहीं है। आज घर में काष्ठ कला देखने को मिलती है। 2017 से पहले सरकारों को दंगा कराने से फुर्सत नहीं मिलती थी। सिख भाइयों पर हमला करवाया गया था। कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब थी। आज प्रदेश विकास कर रहा है और यूपी की विकास यात्रा हर किसी को पता है।

यूपी में माफिया अपराधी अतीत हो चुके हैं – सीएम योगी

Ateeq Ahmad Properties, योगी सरकार का बड़ा ऐक्शन, 89 करोड़ की संपत्ति से  हटवाया अतीक अहमद का अवैध कब्जा - up government recovers possession of  properties in prayagraj from ateeq ahmad ...

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में माफिया अपराधी अतीत हो चुके हैं। यूपी अब सुरक्षा और खुशहाली का प्रतीक बना है। माफिया-गुंडों के उपचार के लिए हमारी पुलिस पर्याप्त है। सीएम योगी ने आगे कहा कि यह चुनाव डबल इंजन की सरकार के साथ तीसरे इंजन को जोड़ने के लिए हो रहा है। जिसमें नगर निगमों के महापौर, पार्षद, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्‍यक्षों और सभासदों को कमल निशान पर मत देकर चुनाव जिताना है और जब बहुमत का उनका बोर्ड बनेगा तो दिल्ली से जो पैसा आएगा उसका सदुपयोग होगा। उन्होंने कहा, हमें तय करना है कि हमें 2017 के पहले की जातिवादी सरकारें चाहिए या फिर गरीब कल्‍याण के लिए समर्पित सरकार चाहिए। उन्‍होंने कहा कि हमें तय करना होगा कि युवाओं के हाथ में तमंचे हों या युवाओं के हाथ में टैबलेट और स्मार्टफोन हो। हमें तय करना है कि गलियों में अपराधियों की गोलियों की तड़तड़ाहट होनी चाहिए या फिरभजन गंगा का प्रवाह सुनाकर लोगों के जीवन में परिवर्तन। 

News
More stories
​मिथुन चक्रवर्ती की बहू, ‘अनुपमा’ की काव्या, अपने देवर के प्री-रिलीज इवेंट में आग लगाती आई नजर !