नई दिल्ली: 16 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है। ये फेस्टिवल 27 मई तक चलेगा। इस साल इस फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस के कोस्टल एरिया फ्रेंच रिवेरा में हो रहा है। कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के सेलेब्स शामिल होंगे। तो चलिए जानते हैं कि पहले दिन किस- किस बॉलीवुड अभिनेत्री ने कान्स में शिरकत की और कौन- कौन सी एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में शामिल होगी ?
पहले दिन उर्वशी ने कान्स में शिरकत कर लूट ली महफिल

पहले ही दिन ब्यूटी क्वीन उर्वशी रौतेला और एक्ट्रेस सारा अली खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत कर महफिल लूट ली। उर्वशी ने पिंक गाउन में अपने ओपनिंग लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पिंक फ्रिल गाउन में एक्ट्रेस गजब की खूबसूरत लग रही हैं। उर्वशी ने पिंक कलर का गाउन पहना है। जिसमें वो किसी डॉल से कम नहीं लग रही हैं। फैंस उनके लुक पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने उनके लुक को दीपिका पादुकोण के कान्स लुक से मिलता-जुलता बताया है। एक्ट्रेस ने हाई जूड़ा बनाया हुआ है और साथ में एंटीक ज्वैलरी कैरी की है। उन्होंने गाउन के साथ क्रोकोडाइल नेकलेस पहना है, जो उन्हें अलग लुक दे रहा है। ऑफ शॉल्डर गुलाबी गाउन के साथ एक्ट्रेस ने कानों में बिग लूप्स कैरी किए हैं। जो उनके नेकपीस से मैचिंग हैं। इन ईयररिंग्स में छोटे-छोटे 2 मगरमच्छ लगे हैं। ग्रे ग्लिटर नेलपेस्ट के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप लुक कैरी किया है। आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला ने कान्स रेड कार्पेट पर अपने हसीन अंदाज के सभी का ध्यान खींचा हो। पिछले साल भी उर्वशी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
देसी लुक में नजर आई सारा अली खान

वहीं, सारा अली खान ने देसी अंदाज में 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में रेड कार्पेट पर एंट्री की। बड़े-बड़े गाउन और हैवी ज्वैलरी के बीच सारा का लहंगा लुक पूरी लाइमलाइट बटोर ले गया। एक्ट्रेस गजब की खूबसूरत दिखीं। सारा अली खान अपनी पहली कान्स रेड कार्पेट प्रिजेंस में सबसे अलग दिखीं। सारा ने अबू जानी-संदीप खोसला का हेंड मेड आइवरी लहंगा पहना था। जिसके साथ उन्होंने बालों का जूड़ा कर लुक को कंप्लीट किया। कान्स रेड कार्पेट पर सारा का लॉन्ग दुपट्टा लहरा रहा था, जिसे उन्होंने पिन किया हुआ था। सारा ने मिनिमल मेकअप लुक के साथ अपने आउटफिट को ही सब कुछ बयां करने दिया। लहंगे के साथ उन्होंने स्टेटमेंट ड्रॉप इयररिंग्स पहने थे।
सिंड्रेला लुक के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में किया डेब्यू

इस लिस्ट में पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर का नाम भी शामिल हैं। उन्होंने इस बार कान्स फिल्म फस्टिवल के पहले ही दिन अपना डेब्यू किया। इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन मानुषी छिल्लर वाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं। उनके सफेद रंग के गाउन को देखकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें सिंड्रेला कह रहे हैं। लोगों की मानें तो मानुषी को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह एक परी हों। कान्स फिल्म फेस्टिवल से मानुषी छिल्लर की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। मानुषी छिल्लर रेड कार्पेट पर फोवारी के वाइट कलर के गाउन पहने नजर आईं। इसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा नेकपीस कैरी किया था और मिनिमल मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया था। कान्स के रेड कार्पेट पर उनका कॉन्फिडेंस बिल्कुल अलग लेवल पर दिखाई दे रहा था।
कान्स 2023 में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की बोल्ड ड्रेस पर टिकी सबकी नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर पहले ही दिन डेब्यू किया। वह अपने बोल्ड ड्रेस में कहर ढा रही थीं। ईशा गुप्ता ने बहुत ही रिस्की आउटफिट पहना था। हालांकि वह काफी स्टनिंग लग रही थीं और उन्हें देख हर किसी की नजरें इन पर थम गई थीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 के पहले ही दिन रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आईं। जैसे ही उन्होंने अपनी हाई स्लिट गाउन में एंट्री की, हर कोई उन्हें देखता ही रह गया। ईशा गुप्ता की कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोग इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में करने वाली हैं डेब्यू

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस बार कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू करेंगी। लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर इस समारोह में महिलाओं के सशक्तिकरण का झंडा ऊंचा करेंगी। एंड्रिया केविचुसा, जिन्होंने बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म अनेक के जरिए बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, वो भी कान्स 2023 में नागालैंड का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी।
सनी लियोनी 2023 कान्स फिल्म फेस्टीवल में करेंगी डेब्यू

सनी लियोनी अपनी आने वाली फिल्म ‘कैनेडी’ की स्क्रीनिंग के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू करेंगी। सस्पेंस और थ्रिलर से भरपुर ‘कैनेडी’ का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। अनुराग कश्यप भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए शिरकत करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘कैनेडी’ को फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल में मिडनाइट स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है।
पहली बार कान्स में जाने के लिए उत्सुक हैं मृणाल ठाकुर

कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए मृणाल ठाकुर 17 मई से 19 मई तक फ्रेंच रिवेरा में ही रहेंगी। पहली बार कान्स में जाने के लिए वे बहुत उत्सुक हैं। वे इस प्रतिष्ठित मंच पर ग्रे गूज का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी। मृणाल के अलावा आयुष्मान खुराना के साथ ‘अनेक’ फिल्म में नजर आई अभिनेत्री एंड्रिया केविचुसा फिल्म निर्माता किविनी शोहे के साथ कान्स में नागालैंड का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं।
एश्वर्या राय और एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में आएंगी नजर

इसके अलावा पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, जो कई बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो चुकी हैं, इस बार भी रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आएंगी। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी कान्स 2023 में शिरकत करेंगी।