एक बार फिर अपने बजट को लेकर ट्रोल हुई फिल्म आदिपुरुष पढ़ें पूरी खबर

24 Aug, 2023
Head office
Share on :
Adipurush-33

प्रभास और कृति सेनन  की फिल्म( Adipurush  ) आदिपुरुष इसी साल सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी, फिल्म अपनी स्क्रिप्ट और डायलॉग्स की वजह से बहुत ट्रोल हुई थी इस फिल्म का बजट 615crore  था  फिल्म को अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो रहा था चंद्रयान 3 के सफल होने के बाद आदिपुरुष एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है, इस बार आदिपुरुष ट्रोल हो रही है क्योंकि चंद्रयान 3 का बजट करीब 700crore था  भारत ने चांद पर पहुंचकर इतिहास रच दिया है, वहीं दूसरी तरफ लोग कह रहे हैं आदिपुरुष पर इतना पैसा लगाकर वेस्ट किया है I

मनोज मुंतशिर का माफीनामा

‘आदिपुरुष’  की स्टोरी और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं. अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं. भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें’. गौरतलब है कि आदिपुरुष की रिलीज के बाद फिल्म के डायलॉग्स को लेकर मनोज मुंतशिर की काफी आलोचना हुई थी और उन्हें धमकी भी मिली थी, हालांकि उस समय मनोज ने मुंबई से पुलिस सुरक्षा भी मांगी थी

आदिपुरुष में आखिर क्या गलत हुआ?

ओम राउत की आदिपुरुष को रामायण जैसी महाकाव्य कहानी के खराब चित्रण, घटिया VEX (वीएफएक्स )और घटिया संवादों के लिए प्रतिबंधित किया गया था। ( Prabhas ) प्रभास, कृति सेनन ( Kriti Sanon ) और (Saif Ali Khan ) सैफ अली खान (Devdatta Nage) देवदत्त नागे (Sunny Singh ) सनी सिंह मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने शुरुआत में बड़ी कमाई की, लेकिन बाद में फिल्म इतनी कमाई नहीं कर पाई ।

News
More stories
हरियाणा सरकार ने युद्ध में हताहतों के परिवार के सदस्यों के लिए अनुकंपा नियुक्ति नीति अधिसूचित की