नौकरी के नाम पर जालसाजी करनेवाला हरियाणा से गिरफ्तार

06 Aug, 2023
Head office
Share on :

वाराणसी। सिगरा पुलिस ने नौकरी के नाम पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ठगी करनेवाले जालसाज अजय कुमार मिश्रा को हरियाणा से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद वह उसे ट्रांजिट रिमांड पर रविवार को बनारस ले आई। यह अजय मिश्रा मूल रूप से कोतवाली थाना क्षेत्र के भैरोनाथ मोहल्ले का निवासी है। लेकिन वह अपना मायाजाल फैलाकर हरियाणा के गुरूग्राम जिले के सोहना के एम्बियंस सोसायटी में रहता था। जालसाजी के जरिए वह अपना काफी तामझाम फैला चुका था। पुलिस के अनुसार वह बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करता था।पुलिस ने उसके पास से तीन मुहर और 13 सादा बीएचयू का नियुक्ति पत्र बरामद किया है। इसकी उम्र महज 30 साल है। लेकिन कारनामे इसके बड़े-बड़े हैं। भुक्तभगियों की तहरीर पर पुलिस ने इसके खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, धमकी देने समेत अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस टीम सर्विलांस और मुखबिर के जरिए उसके हरियाणा स्थित ठिकाने पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ले आई। उसे पकड़नेवाली पुलिस टीम में सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज श्रुति सिंह, सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह, एसआई अनिकेत श्रीवास्तव, कांस्टेबल अमित कुमार यादव रहे।

News
More stories
केदारनाथ मार्ग पर हुए भू-स्खलन को लेकर आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय ने स्थलीय निरीक्षण किया I