ऑपरेशन स्माइल: देहरादून पुलिस परिवार से बिछड़े लोगों को मिलाने का अभियान चला रही है

12 Jun, 2024
Head office
Share on :

देहरादून: देहरादून पुलिस ने परिवार से बिछड़े लोगों को मिलाने के लिए “ऑपरेशन स्माइल” नामक एक अभियान शुरू किया है। एसपी सिटी देहरादून, प्रमोद कुमार ने बताया कि यह अभियान हर साल पूरे राज्य में चलाया जाता है, जिसमें बालक, बालिका और परिवार के सदस्यों की तलाश की जाती है।

अभियान कैसे काम करता है:

प्रदेश में परिवार से बिछड़े लोगों को मिलाने को लेकर पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। जिसे ऑपरेशन स्माइल कहा गया है। जिसको लेकर एसपी सिटी देहरादून प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रदेश भर में हर वर्ष चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत बालक, बालिका व परिवार के सदस्यों की तलाश की जाती है। उन्होंने बताया कि देहरादून जनपद में इसमें चार टीमें गठित की गई हैं, साथी एक टेक्निकल टीम एसओजी की और एक विधिक टीम भी साथ में होती है। जिसमे तीन चरणों में काम होता है, ऑब्जर्वेशन, इन्फोर्समेंट, व अवेयरनेस इसमें सर्च अभियान के साथ ही लोगों में जागरूकता भी विभिन्न माध्यमों से फैलाई जाती है।

बाइट: प्रमोद कुमार, एसपी सिटी देहरादून

अब तक की उपलब्धियां:

  • इस अभियान के तहत कई परिवारों को मिलाने में सफलता मिली है।
  • पुलिस लापता लोगों की तलाश के लिए विभिन्न तकनीकों का उपयोग कर रही है, जैसे कि चेहरे की पहचान सॉफ्टवेयर और सोशल मीडिया।

Tags : #ऑपरेशनस्माइल #देहरादूनपुलिस #लापताव्यक्ति #पुनर्मिलन #जागरूकता

शुभम कोटनाला

News
More stories
बाबा खेत्रपाल मंदिर में फिर चोरी, 5वीं बार मंदिरों को निशाना बनाया, CCTV में कैद चोर फिर भी फरार!