उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट, अगले दो दिनों तक दून में भी झमाझम बारिश

06 Jun, 2024
Head office
Share on :
uttrakhnad weather news

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के साथ तूफानी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, राजधानी देहरादून में भी अगले दो दिनों तक बारिश का अनुमान है।

पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि

मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इन इलाकों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। भारी बारिश के कारण नदियों और जलस्रोतों में जलस्तर बढ़ने की आशंका है।

देहरादून में अगले दो दिनों तक बारिश

राजधानी देहरादून में भी अगले दो दिनों तक बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

बारिश से गर्मी से राहत

बुधवार देर शाम को देहरादून में हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। गर्मी से परेशान लोगों ने बारिश से राहत महसूस की है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

#उत्तराखंड_बारिश #ओलावृष्टि #देहरादून #मौसम #ऑरेंज_अलर्ट

News
More stories
नरेला फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, कई घायल, 90% तक जल गए!