औवेसी ने श्रद्धाहत्याकांड को लव जिहाद का मामला होने पर जताई नाखुशी, कहा- बीजेपी इस मुद्दे पर सियासी रोटी सेंक रही है, ये बिल्कुल गलत है

24 Nov, 2022
Deepa Rawat
Share on :

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस हत्याकांड को मजहबी रंग दिया जा रहा है। ओवैसी ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला नहीं, बल्कि एक महिला पर जुल्म और उसकी हत्या का मामला है।

नई दिल्ली: दिल्ली में हुए श्रद्धाहत्याकांड ने राजनीति तूल पकड़ लिया है। हाल ही में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने श्रद्धाहत्याकांड पर बयान देते हुए कहा कि श्रद्धा हत्याकांड लव जिहाद का मामला नहीं है। ओवैसी ने इसे लव जिहाद का रूप देने पर नाखुशी जताई वहीं असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने श्रद्धाहत्याकांड को लव जिहाद को मामला बताया था।

ये भी पढ़े: गाजियाबाद में 3000 जोड़े बंधे विवाह के बंधन में, एक ही पंडाल के नीचे पंडितों ने मंत्रोच्चार किया तो मौलवियों ने निकाह पढ़वाया

यह लव जिहाद का मामला नहीं बल्कि एक महिला पर जुल्म और उसकी हत्या का मामला है – औवेसी

Shraddha murder is not an issue of love jihad, says Asaduddin Owaisi,  accuses BJP of doing politics - लव जिहाद का मुद्दा नहीं है श्रद्धा हत्याकांड,  बोले असदुद्दीन ओवैसी, बीजेपी पर लगाया
File Photo

एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस हत्याकांड को मजहबी रंग दिया जा रहा है। ओवैसी ने कहा कि यह लव जिहाद का मामला नहीं, बल्कि एक महिला पर जुल्म और उसकी हत्या का मामला है। हम इसे इसी नजरिए से देखते हैं। यदि इसे मजहब का चश्मा लगाकर देखते हैं तो यह नाइंसाफी होगी।

बीजेपी इस मुद्दे पर सियासी रोटी सेंक रही है, ये बिल्कुल गलत है – औवेसी

औवेसी ने आगे कहा कि यदि यह लव जिहाद का मामला है तो फिर आजमगढ़ में प्रिंस यादव का मामला क्या था। दिल्ली में एक माता पिता ने अपनी बेटी को इंटरकास्ट मैरिज के मामले में हत्या करके लाश को फेंक दिया। इसे क्या कहेंगे। ऐसे कई वाकयात मैं आपको बता सकता हूं। ओवैसी ने कहा कि   हमारे देश में ऐसे मर्द लोग, उनकी दिमाग में ये बीमारी है। इस पर कुछ नहीं कह सकते। बीजेपी इस पर सियासी रोटी सेंकती है।, ये बिलकुल गलत है।

असम के सीएम ने श्रद्धाहत्याकांड को बताया था लव- जिहाद का मामला

Assam CM ने उठाया महरौली हत्याकांड का मुद्दा, 'लव जिहाद' के खिलाफ कानून की  मांग की - Republic Bharat
Assam CM Himanta Vishwa Sharma

असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने अपनी गुजरात की जनसभाओं में श्रद्धा हत्याकांड के मामले में बेबाक बयान देते हुए कहा था कि देश को ‘लव जिहाद’ के खिलाफ एक सख्त कानून की जरूरत है। ‘आफताब ने श्रद्धा को मारा और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। जब पुलिस ने उससे पूछा कि वह केवल हिंदू लड़कियों को ही क्यों लाता था, तो उसने कहा कि वो भावुक होती हैं। अन्य आफताब और श्रद्धा भी हैं, देश को ‘लव जिहाद’ के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत है।’

क्या होता है लव – जिहाद ?

लव जिहाद दो शब्दों से मिलकर बना है। अंग्रेजी भाषा का शब्द लव यानी प्यार, मोहब्बत, इश्क और अरबी भाषा का शब्द जिहाद। जिसका मतलब होता है किसी मकसद को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देना। यानी जब एक धर्म विशेष को मानने वाले दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उस लड़की का धर्मपरिवर्तन करवा देते हैं तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद कहा जाता है।

सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि लव – जिहाद होता है

लव जिहाद से जुड़े इन 3 सवालों के जवाब जान लीजिए.. - Know about love Jihad  before killing on Its name
File Photo

आपको बता दें कि अब तक लव जेहाद शब्द को कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं थी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है कि लव जिहाद होता है और मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करवाकर लव जेहाद करते हैं।

कब आया था लव जिहाद का पहला मामला?

लव जिहाद की शुरुआत तब हुई। जब केरल हाईकोर्ट ने 25 मई को हिंदू महिला अखिला अशोकन की शादी को रद्द कर दिया था। अखिला अशोकन ने दिसंबर 2016 में मुस्लिम शख्स शफीन से निकाह किया था आरोप है कि निकाह से पहले अखिला ने धर्म परिवर्तन करके अपना नाम हादिया रख लिया।

Edit By Deshhit News

News
More stories
गाजियाबाद में 3000 जोड़े बंधे विवाह के बंधन में, एक ही पंडाल के नीचे पंडितों ने मंत्रोच्चार किया तो मौलवियों ने निकाह पढ़वाया