मंच पर हुए झगड़े के पीछे का कारण उन दोनों का आपसी मामला है। इसका ‘बेटी बचाओ आयोजन से कोई लेना देना नहीं है। आपको बता दें, मंच पर खड़ी होकर थप्पण मारने वाली महिला की बेटी का पीड़ित शख्स के बेटे के साथ प्रेम प्रंसग का मामला है।
नई दिल्ली: मुंबई की रहने वाली श्रद्धा का दिल्ली में अपने प्रेमी के हाथों हुए हत्याकांड से पूरे देश में गुस्सा और दुख भरा हुआ है। श्रद्धाहत्याकांड मामले को लेकर छतरपुर में हिंदू एकता मंच की ओर से मंगलवार को महापंचायत का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नाम “बेटी बचाओ महापंचायत” रखा गया लेकिन आयोजन के बीच हंगामा हो गया। हंगामे में एक महिला ने एक युवक के ऊपर चप्पलों की बौछार कर दी, क्या है पूरा मामला जानते हैं ?
‘बेटी बचाओ महापंचायत’ नाम से रखा गया आयोजन
दिल्ली के छतरपुर में हुए ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में अचानक हंगामा हो गया। आयोजन के दौरान एक महिला ने एक शख्स की चप्पल से पिटाई कर दी। दरअसल, पहले तो यह लगा कि महिला मंच पर अपनी समस्या बता रही थी। इस बीच, मंच पर मौजूद शख्स ने महिला को अपनी बात रखने से रोकने की कोशिश की, जिसके बाद महिला ने शख्स पर चप्पल की बौछार कर दी लेकिन ऐसा नहीं है।
निजी मामले के चलते महिला ने शख्स को चप्पल से पीटा
मिली जानकारी के मुताबिक, मंच पर हुए झगड़े के पीछे का कारण उन दोनों का आपसी मामला है। इसका “बेटी बचाओ आयोजन” से कोई लेना देना नहीं है। आपको बता दें, मंच पर खड़ी होकर थप्पण मारने वाली महिला की बेटी का पीड़ित शख्स के बेटे के साथ प्रेम प्रंसग का मामला है। दोनों के परिवार इस, प्रेम- प्रसंग से नाराज हैं और इसके खिलाफ हैं। थप्पण मारने वाली महिला इस मसले को लेकर मंगलवार को पुलिस के पास भी गई थी। इसके बाद जब महिला ने लड़के के पिता को मंच पर देखा तो वह गुस्से में आ गई और उसको कई थप्पण और चप्पल मारी। पुलिस टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ का आयोजन आफताब और श्रद्धा के मामले को लेकर बेटियों को जागरूक करने के लिए रखा गया था।
Edit By Deshhit News