नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाली आउट ऑफ़ टिप्पर गाड़ियों के चालक कर रहे हैं लोगों का नुकसान

25 Jun, 2024
Head office
Share on :

बकौली गांव: राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह आप लोगों को आवाज सुनाई देती होगी दिल्ली नगर निगम आपके द्वारा जी हां हम बात उसी गाड़ी की कर रहे हैं जो सुबह सवेरे आपके घर के बाहर से आकर कूड़ा लेकर जाती है उसे आउट ऑफ टिप्पर रहते हैं. लेकिन नरेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चलने वाली यह सभी गाड़ियों के चालक अपनी मनमानी से ही काम करते हैं जहां मन करता है वहीं गाड़ी रोक दी और जहां मन नहीं कर वहां गाड़ी नहीं रोकते वहीं संकरी गलियों में गाड़ियां चला देते हैं जिससे लोगों का नुकसान भी हो रहा है ऐसा ही एक मामला नरेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बकौली गांव के सामने आया है जहां गाड़ी के चालक ने एक प्लॉट की बाउंड्री तोड़ दी जब प्लॉट के मालिक ने उसे समझाने की कोशिश की तो वह उल्टा उसी पर भड़क गया I

इस मामले को लेकर प्लॉट के मालिक सनी कुमार ने इस मामले की जानकारी दिल्ली नगर निगम नरेला जोन के ऑफिस में भी दर्ज कराई कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज करने के बाद भी प्राइवेट कंपनी का हवाला देते हुए दिल्ली नगर निगम नरेला जोन के कर्मचारियों ने भी सही से कार्रवाई नहीं की जिसकी वजह से प्लॉट के मालिक ने मीडिया का सहारा लिया और आप विधि बताई उन्होंने बताया कि गाड़ी चालक उनके प्लॉट के अंदर से ही गाड़ी मारता है जिसकी वजह से मन बनाई गई आदि बाउंड्री गिर गई और जो पिलर के लिए सरिया खड़े किए थे वह सरिया भी मोड दिए.

सुरक्षा कर्मी राकेश

जब हमने इस मामले को लेकर अलीपुर में बने आउट ऑफ टी पर गाड़ी के डिपो में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो वहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मी ने किसी भी अधिकारी से बात नहीं करने दी उल्टा हमें ही कानून सीखने लगा और गेट बंद कर कर चला गया जिस सुरक्षाकर्मी की हम बात कर रहे हैं इनका नाम राकेश है गेट बंद करके चले गए जरा गौर से देख लीजिए रुतबा और अकड़ कितनी है ना बात करने का तरीका है और ना ही जबान में मिठास है दिल्ली नगर निगम में दिल्ली सरकार को चाहिए कि ऐसी कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें जहां पर कोई भी रूल फॉलो नहीं किया जा रहा ना तो यहां पर कंप्लेंट रजिस्टर है और ना ही किसी अधिकारी से मिल सकते हैं अब ऐसे में आम जनता जाए तो जाएगा जब हमें ही नहीं अंदर जाने दिया तो आम जनता से क्या व्यवहार करते होंगे यह प्राइवेट कंपनी वाले ठेकेदार

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
सत्यापन के बिना किरायेदार रखने पर सख्ती, देहरादून में मकान मालिकों पर 39 लाख रुपये का चालान