समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग इस महाकुंभ में एक हो गए- पीएम मोदी

27 Feb, 2025
Head office
Share on :

महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का समापन महाशिवरात्रि के साथ हो चुका है. इस महाआयोजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना भाव साझा किया है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए एक आलेख साझा किया है. पीएम ने लिखा है कि ‘महाकुंभ संपन्न हुआ…एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ. प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है’.

आलेख के कुछ अंश…

पीएम ने लिखा है कि ‘महाकुंभ में जिस भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की है वो सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति और विरासत को सुदृढ़ और समृद्ध रखने के लिए कई सदियों की एक सशक्त नींव भी रख गया है. प्रयागराज का महाकुंभ आज दुनियाभर के मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के साथ ही प्लानिंग और पॉलिसी एक्सपर्ट्स के लिए भी रिसर्च का विषय बन गया है. आज अपनी विरासत पर गौरव करने वाला भारत अब एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है. ये युग परिवर्तन की वो आहट है, जो देश का नया भविष्य लिखने जा रही है. समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग इस महाकुंभ में एक हो गए. ये एक भारत श्रेष्ठ भारत का चिर स्मरणीय दृश्य करोड़ों देशवासियों में आत्मविश्वास के साक्षात्कार का महापर्व बन गया’.

66 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

बता दें कि अब तक महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. इस पावन तीर्थ में अब तक कई हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. कुंभ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (मंत्रिमंडल समेत) डुबकी लगा चुके हैं. इसके अलावा 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, उत्तराखंड के राज्यपाल, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मंत्रिमंडल, सांसद, विधायक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी और राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति भी संगम स्नान कर चुके हैं.

News
More stories
मिलावटखोरों सावधान! खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं, विभाग ने किया विजिलेंस सेल का गठन, मिठाई समेत अन्य चीजों की होगी जांच