दिनदहाड़े पत्रकार पर पिस्टल तानी: रुद्रपुर में सनसनीखेज घटना

30 Jul, 2024
Head office
Share on :

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर: रुद्रपुर के नैनीताल रोड पर एक सनसनीखेज घटना में स्कूटी सवार पत्रकारों पर कार सवार लोगों ने ओवरटेक कर घेराबंदी कर ली और गाली-गलौज करते हुए पिस्टल तान दी। मौके पर लोगों को एकत्रित होता देख, कार सवार पिस्टल को झाड़ी में फेंक कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले I

घटना का विवरण

पत्रकार नरेन्द्र राठौर, पुत्र रोशन लाल, निवासी आनंद विहार कॉलोनी, वार्ड 25, रुद्रपुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब 3:35 बजे वह साथी पत्रकार सौरभ गंगवार के साथ एसएसपी कार्यालय रुद्रपुर से कवरेज संबंधी जानकारी लेकर रुद्रपुर की ओर अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से जा रहे थे। एसएसपी कार्यालय से बाहर मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो सिडकुल की ओर से आ रही एक कार ने स्कूटी को ओवरटेक करते हुए पेट्रोल पंप के सामने रोक लिया। कार में दो लोग सवार थे और वे दोनों स्कूटी सही से न चलाने की बात कहते हुए गाली-गलौज करने लगे I

जान से मारने की धमकी

गाली-गलौज का विरोध करने पर कार चालक ने जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास से पिस्टल निकालकर तान दी। साथी पत्रकार ने बचाने का प्रयास किया, तभी कार सवार दूसरे व्यक्ति ने भी पिस्टल निकाल सौरभ गंगवार पर तान दी। घटना को देख मौके पर लोग इकठ्ठा हो गए। तभी दोनों कार सवार पुलिस को फोन करने और भीड़ इकठ्ठा होता देख कार लेकर फरार हो गए I.

पुलिस की कार्रवाई

पत्रकारों ने बताया कि कुछ ही दूरी पर जिला पंचायत कार्यालय के बाहर मुख्य मार्ग पर कार रोककर कुछ फेंका और फिर लौट कर आ गए और धमकाते हुए कहा, “आज तो बच गए हो, मौका मिलेगा तो जान से मार देंगे।” पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है I

Tags : #रुद्रपुर #पत्रकार_हमला #पिस्टल_धमकी #उधमसिंहनगर #समाचार

News
More stories
Kota News : लाखेरी भाजपा कार्यकर्ताओं ने धारीवाल के बयान का विरोध कर पुतला जलाया