प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से SBI एक बिलियन डॉलर का लोन अडाणी को देता है – राहुल गांधी।

07 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: आज भारत जोड़ो यात्रा समाप्त होने के बाद राहुल गांधी का संसद में पहला भाषण था। अपने भाषण में राहुल गांधी ने गौतम अडानी और पीएम मोदी को जमकर घेरा। आइये बताते हैं राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गौतम अडानी को लेकर क्या कहा?

ये भी पढ़े: तुर्की में 5.4 की तीव्रता से आया, पांचवा बड़ा भूकंप

दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे – राहुल गांधी

न सबूत, न गवाह, डॉक्टर ने अमेरिका में दायर कर दिया PM मोदी और अडानी पर केस  - Indian American doctor files lawsuit against PM Modi Andhra CM Reddy  Gautam Adani ntc -

राहुल गांधी ने पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे, पता नहीं जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए। लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता कैसे हुई? और इनका भारत के PM के साथ क्या रिश्ता है? मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरु हुआ जब नरेंद्र मोदी CM थे। एक व्यक्ति पीएम मोदी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था, वह पीएम के प्रति वफादार था और उसने मोदी को एक पुनरुत्थानवादी गुजरात के विचार के निर्माण में मदद की। असली जादू तब शुरू हुआ जब 2014 में पीएम मोदी दिल्ली पहुंचे।

नियम बदलकर अडानी को दी गई एयरपोर्ट की जिम्मेदारी – राहुल गांधी

International News : पीएम मोदी और गौतम अडानी के खिलाफ मुकदमा – चेतना मंच

राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिना अनुभव वाले लोगों को एयरपोर्ट का काम नहीं मिलता है। अदाणी के पास अनुभव नहीं है लेकिन नियम बदलकर उन्हें देश में छह एयरपोर्ट की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कि पहले यह नियम था कि अगर कोई एयरपोर्ट के व्यवसाय में नहीं है तो वे इन एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है लेकिन भारत सरकार ने CBI-ED का दबाव डालकर एजेंसी का प्रयोग करते हुए GVK से लेकर एयरपोर्ट को अदाणी सरकार को दिलवाया गया। 

प्रधानमंत्री के ऑस्ट्रेलिया जाते ही SBI एक बिलियन डॉलर का लोन अडाणी को देता है- राहुल गांधी

Congress MP Rahul Gandhi slams PM Narendra Modi for Rising Coronavirus  Cases In India : विदेश से राहुल गांधी का हमला, अपनी जान खुद बचाइए क्‍योंकि पीएम  मोदी मोर के साथ व्‍यस्‍त

लोकसभा में सांसद राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ऑस्ट्रेलिया जाते हैं और जादू से SBI एक बिलियन डॉलर का लोन अडाणी को देता है। प्रधानमंत्री फिर बांग्लादेश गए और 1500 मेगावाट बिजली का ठेका अदाणी को चला जाता है। LIC का पैसा अदाणी की कंपनी में क्यों डाला गया?

शेल को कंपनी को लेकर भी उठाएम सवाल

हिंडनबर्ग, जिसने हिलाया गौतम अडानी का साम्राज्य, कौन है इसका मालिक, कब बनी  कंपनी और कैसे करती है काम? - Hindenburg report and loss to Gautam Adani in  stock market and Bloomberg

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आई उसमें लिखा था अडानी की भारत के बाहर शेल कंपनी है, सवाल है कि शेल कंपनी किसकी है? हजारों करोड़ रुपया शेल कंपनी भारत में भेज रही है यह किसका पैसा है? क्या यह काम अदाणी फ्री में कर रहे हैं?  

राष्ट्रपति राजपक्षे पर पीएम मोदी ने अडाणी को पॉवल प्लांट प्रोजेक्ट देने के लिए डाला था दबाव – राहुल गांधी

पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से फोन पर की बात,  जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा - PM Narendra Modi spoke on phone with Sri  Lanka President Gotabaya ...

2022 में, श्रीलंका बिजली बोर्ड के अध्यक्ष ने श्रीलंका में संसदीय समिति को सूचित किया कि उन्हें राष्ट्रपति राजपक्षे ने बताया कि उन पर पीएम मोदी द्वारा अडाणी को पॉवल प्लांट प्रोजेक्ट देने के लिए दबाव डाला गया था। यह भारत की विदेश नीति नहीं, अदानी के कारोबार के लिए नीति है। 

bharat jado yatra khatam hone ke baad rahul ne sansad mai diya bhasadbharat jodo yatra khatam hone ke baad sansad mai rahul gandhi ke bhasan kb hua thadeshhit newsgautam adaniparliamentPM ModiPrime Minister ModiPrime Minister Narendra ModiRahul GandhiRahul gandhi ne sansad mai pucha gautam adani number 609 number se 2 dusre number pr kaise aa gayesansad mai rahul gandhi ne pm modi or Gautam Adani ko gherasansad mai Rahul gandhi ne pm modi or gautam adani pr lagaye aarop

Edit By Deshhit News

News
More stories
केरल: भारत में पहली बार एक ट्रांसजेंडर कपल बनेगा मां - बाप।