AYODHYA: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (30 दिसंबर) को अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री यहां बने नए नवेले एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, वह उत्तर प्रदेश में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने यहां भव्य रोड शो किया. इस दौरान लोगों ने उन पर पुष्प वर्षा की और जय श्री राम के नारों के साथ उनका स्वागत किया. पीएम यहां पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं. इसके अलावा अयोध्या समेत यूपी को 15000 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया और उन्हें फूल भेंट किए.
पीएम मोदी के दौरे को ध्यान में रखते हुए शहर को फूलो, तस्वीरों और स्तंभों से सजाया गया है. हर जगह पीएम मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है. प्रधानंमत्री मोदी के अयोध्या दौरे के चलते शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है. पीएम मोदी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, हाइवे और रेलवे लाइन जैसे विकासशील प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इसके अलावा चार प्रमुख सड़कों का उद्घाटन भी होना है.
प्रधानमंत्री का अयोध्या दौरे का कार्यक्रम कैसा है?
सुबह 11.15: तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. वह दो नई अमृत भारत व छह नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे. इसके अलावा पीएम मोदी कई अन्य रेल परियोजनाओं को भी देश को समर्पित करेंगे.
दोपहर 12.15: प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. एयरपोर्ट के पहले फेज को 1450 करोड़ रुपये की लागत के साथ तैयार किया गया है. इसका टर्मिनल 6500 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जहां हर साल 10 लाख यात्रियों को आवाजाही को संभाला जा सकता है.
दोपहर 1.00: पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इससे पहले वह राज्य के लिए 15000 करोड़ रुपये की अलग-अलग परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे. इसमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 11,100 करोड़ और पूरे यूपी में अन्य प्रोजेक्ट्स से जुड़ी 4,600 करोड़ के प्रोजेक्ट शामिल हैं.
महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन
पीएम इसके बाद वहां से एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग आकर महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। पहले एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम रहा। शुक्रवार को परिवर्तन कर नया नामकरण महर्षि बाल्मीकि के नाम से कर दिया गया। पीएम की मौजूदगी से एयरपोर्ट के इनर कार्डन डिप्टी कलेक्टर अंशुमान सिंह व आउटर कार्डन उप प्रभागीय वनाधिकारी केएन सुधीर के जिम्मे है। मुख्य राजस्व अधिकारी सतीशकुमार त्रिपाठी एयरपोर्ट के प्रभारी हैं। प्रधानमंत्री उसके बाद एयरपोर्ट के पास जनसभा स्थल पहुंचेंगे। जनसभा स्थल पर वह हजार 709 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन, लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। वह कई अन्य रेलवे परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
TAGS : UttarPradesh , VandeBharat , नए_भारत_की_नई_अयोध्या , Junction Railway Station ,/RamMandir, Prime Minister Narendra Modi , AmritBharatTrain , AyodhyaVisit , भारत एक्सप्रेस , AyodhyaAirport