विवादों में फंसे कवि कुमार विश्वास,सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच मारपीट

09 Nov, 2023
Head office
Share on :

कवि कुमार विश्वास एक नए विवाद में घिर गए हैं। उनके सुरक्षाकर्मियों पर एक डॉक्टर ने मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं इस घटना को लेकर कुमार विश्वास ने खुद एक्स पर एक पोस्ट साझा की है।

सुरक्षाकर्मियों से हुई मारपीट के बाद डॉक्टर का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक कार के अंदर डॉक्टर बैठे हैं और उनके चेहरे से खून बहता हुआ दिख रहा है। बताया जा रहा है कि ओवरटेक को लेकर सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर के बीच बहस हो गई थी। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में वसुंधरा सेक्टर एक स्थित एलिवेटेड रोड के नीचे डॉक्टर पल्लव कुमार को एक राष्ट्रीय कवि के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पीटने का आरोप लगा है।

घायल डॉक्टर का कहना है कि गाड़ी साइड करने को लेकर सुरक्षा कर्मियों से बहस हुई थी जिसमें उन्होंने अचानक पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मौके पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी लेकिन काफी देर तक कोई नहीं पहुंचा। घायल डॉक्टर इंदिरापुरम कोतवाली में मामले की शिकायत दे रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ कवि कुमार विश्वास ने इस घटना को लेकर एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि आज अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की।जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया। बल्कि पुलिस को रिपोर्ट कर दी है।कारण पता नहीं चल पाया। 

यह है पूरा मामला
डॉक्टर कुमार विश्वास बुधवार को गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित अपने घर से अलीगढ़ एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। डॉ. कुमार विश्वास का काफिला जब हिंडन पुल के पास पहुंचे, इसी दौरान वहां सड़क पर अपनी गाड़ी से जा रहे डॉक्टर पल्लव बाजपेई के साथ कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों की नोकझोंक हो गई।

यह नोकझोंक सड़क पर साइड देने को लेकर हुई थी। इसके बाद कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर पल्लव बाजपेई को गाड़ी से उतार कर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान उनके शरीर पर गहरे जख्म के निशान भी दिखाई दिए दे रहे हैं। 

वहीं कुमार विश्वास द्वारा लगाए गए कार पर हमले के प्रयास के आरोप गाजियाबाद पुलिस की जांच में साबित नहीं हुए हैं। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने बुधवार रात 10.20 बजे X पर पोस्ट करके कहा- ‘आज संज्ञान में आए प्रकरण में कुमार विश्वास के काफिले पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमले के संबंध में प्रारंभिक जांच के क्रम में आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं। थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा अग्रिम जांच के क्रम में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।’

News
More stories
योगी ने रचा इतिहास,पहली बार मीटिंग के लिए अयोध्या में होगी यूपी कैबिनेट, लिए जायेंगें ऐतिहासिक फैसला