पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एप्पल गैंग के दो शातिर चोर गिरफ्तार

14 Nov, 2024
Head office
Share on :

रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने ने एप्पल गैंग के दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी की 12 बाइकें बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी हरिद्वार और सहारनपुर जिले में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और चोरी के वाहनों को बेचकर पने महंगे शौक पूरा करते थे।


आपको बता दें कि गंगनहर कोतवाली इलाके के नया पुल में पुलिस चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान बिना नंबर मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोका। पूछताछ में कोई संतुष्टि भरा जवाब न मिल पाने पर मोटर साइकिल के इंजन नम्बर एवं चेसिस नम्बर को चैक किया गया तो वाहन चोरी के होने की जानकारी मिली। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 11 और बाइकें भी बरामद की। पुलिस ने एप्पल गैंग के वाहन चोरों का पर्दाफाश करते हुए चोरी के 12 दोपहिया वाहन बरामद किये।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुलिस ने साहिल उर्फ एप्पल पुत्र छोटा निवासी ग्राम इमली खेड़ा व जुबैर उर्फ लक्की पुत्र भूरा निवासी ग्राम बढेडी राजपूतान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो चोर हरिद्वार व सहारनपुर से बाइक चोरी कर बेचते थे। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

संवाद्दाता- सीमा कश्यप

Tags: #वाहनचोरी #एप्पलगैंग #पुलिसगिरफ्तारी #हरिद्वार #सहारनपुर

News
More stories
हरियाणा: सदन ने टाटा, पूर्व मंत्रियों, विधायकों को श्रद्धांजलि दी