Police Recruitment : बदायूं में दो दिन सड़कों पर रहेगी 34 हजार से अधिक युवाओं की भीड़

13 Feb, 2024
Head office
Share on :

बदायूं  : पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान बदायूं में दो दिन 34 हजार से ज्यादा युवाओं की अतिरिक्त भीड़ होगी। परीक्षार्थियों के आवागमन को लेकर रोडवेज ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। 17 और 18 फरवरी को कोई समस्या न हो इसके लिए बसों की छोटी-मोटी कमियों को भी दूर किया जा रहा है। इन दो दिन रोडवेज की बसें 250 अतिरिक्त फेरे लेंगी।

पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 17 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 10 केंद्र शहर में ही हैं। दो दिन होने वाली परीक्षा में कई जिलों से 34,676 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मुरादाबाद, मेरठ, सीतापुर, मथुरा, आगरा, अलीगढ़ समेत कई जिलों के परीक्षार्थियों का 16 फरवरी से ही बदायूं आना शुरू हो जाएगा।

दोनों दिन दो-दो पालियों में परीक्षा होनी है। पहली पाली सुबह 10 से 12 और दूसरी तीन से पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थी एक साथ घर वापसी करेंगे, इससे सड़कों के साथ बसों और ट्रेनों पर भी दबाव बढ़ जाएगा।

किसी रूट पर परीक्षार्थियों को समस्या न हो इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है। रोडवेज की ओर से कंट्राेल रूम और हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाएगी। स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी के अलावा सिविल पुलिस की भी तैनाती की जाएगी।
ये हैं परीक्षा केंद्र
विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उझानी, बांके बिहारी कॉलेज ऑफ लॉ उझानी, महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज उझानी, बीआईएमटी, बीआरबी मॉडल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज, द्रोपदी देवी इंटर कॉलेज, शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजाराम महिला इंटर कॉलेज, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज, नकविया गर्ल्स इंटर कॉलेज, ब्लूमिंगडेल पब्लिक स्कूल, संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज गनगोला, दातागंज, प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान, पन्ना लाल इंटर कॉलेज सहसवान, त्रिवेणी सहाय इंटर कॉलेज आसफपुर।

शहर में चिह्नित किए गए जाम लगने के प्वाइंट
पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान शहर में किसी स्थान पर जाम न लगे इसके लिए जाम लगने वाले प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं। यहां होमगार्ड के अलावा ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त सिपाहियों की तैनाती की जाएगी। शहर में रोडवेज, इंदिरा चौक, कलक्ट्रेट, लालपुल, बरेली रोड आदि स्थानों पर कई बार भीषण जाम लगता है, पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान इन प्रमुख स्थानों को जाम से मुक्त रखा जाएगा।

सेवा प्रबंधक धनजीराम ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा दो दिन होनी है। इस दौरान बसों पर ज्यादा दबाव होगा। दो दिन कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। रीजन के चारों डिपो को बसें पूरी तरह से दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं।

News
More stories
9 मार्च को होगा प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन