मोरबी हादसे को लेकर सियासत शुरु, टीएमसी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- घटना ने गुजरात मॉडल की पोल खोल दी

02 Nov, 2022
देशहित
Share on :

भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने टीएमसी को जवाब देते हुए कहा कि ”यह शर्मनाक है कि टीएमसी गुजरात में घटना का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है। उन्हें इस गिद्ध की राजनीति को रोकना चाहिए।

नई दिल्ली: मोरबी में रविवार शाम 6:30 बजे मच्छू नदी पर बना पुल टूटकर नदी में गिर गया था। इस हादसे में 141 लोगों की मौत हुई, वहीं लगभग 177 लोग घायल हुए। 100 से अधिक लोग अभी भी लापता बताए गए थे। छठ पूजा के मौके पर पुल पर अधिक भीड़ जमा हो गई थी, जिसके कारण इसकी केबल टूट गई और यह नदी में गिर गया लेकिन अब इसे लेकर लगातार सियासत तेज होती नजर आ रही है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने गुजरात के मोरबी पुल हादसे को लेकर गुजरात में भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी उस राज्य की निंदा करेंगे जैसा उन्होंने 2016 में बंगाल में इसी प्रकार की घटना के दौरान किया था।

नदी किनारे पड़ा था छोटे बच्चे का जूता... मोरबी हादसे का सबसे दर्दनाक मंजर -  morbi bridge collapsed gujarat morbi cable bridge disaster eyewitness  horrific incident ntc - AajTak
Morbi Accident picture

क्या हुआ था ? 2016 में जिसे लेकर पीएम ने टीएमसी पर कसा था तंज

बंगाल सरकार का विवेकानंद फ्लाईओवर गिराने का फैसला
Vivekananda Road flyover accident in Kolkata under construction pic

TMC स्पष्ट रूप से मार्च 2016 में बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान कोलकाता में निर्माणाधीन विवेकानंद रोड फ्लाईओवर के एक हिस्से के ढहने का उल्लेख कर रही थी। इस हादसे में 27 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य जख्मी हो गए थे।

ये भी पढ़े: भाजपा नेता संबित पात्रा ने आप नेता सत्येंद्र जैन पर ठग सुकेश से दोस्ती का लगाया आरोप, केजरीवाल ने मोरबी हादसे से ध्यान हटाने का बताया मुद्दा

TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने गुजरात की घटना के संबंध में पीएम से पूछा….

तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष खुदकशी की कोशिश के मामले में दोषी करार, पर नहीं  मिली सजा - Trinamool spokesperson Kunal Ghosh convicted in suicide attempt,  but not punished
TMC spokesperson Kunal Ghosh

TMC प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि, ‘जब 2016 के विधानसभा चुनावों के दौरान कोलकाता में एक पुल ढह गया था, तो पीएम मोदी ने अपनी पार्टी के लिए प्रचार करते वक़्त भ्रष्टाचार को मुख्य कारण बताया था। अब उन्हें गुजरात की घटना के संबंध में भी क्या कहना है।’ 

इस घटना ने गुजरात मॉडल की पोल खोल दी है- TMC की राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव

राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव की कार में तोड़फोड़, टीएमसी ने भाजपा पर लगाया सुष्मिता  देव पर हमला करने का आरोप - Rajya Sabha member Sushmita Dev car vandalized  TMC ...
TMC Rajya Sabha member Sushmita Dev

वहीं, TMC की राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव ने कहा है कि मोरबी में पुल ढहने से भाजपा के बहुप्रतीक्षित ‘गुजरात मॉडल’ की पोल खुल गई  है। उन्होंने कहा कि, ‘2016 में पीएम मोदी पश्चिम बंगाल आए और पुल गिरने पर राज्य सरकार की आलोचना की थी। पीएम को हर मुद्दे का राजनीतिकरण करने की आदत है, यदि यह विपक्ष शासित राज्य में होता है। मगर गुजरात में एक दुखद घटना हुई है। यह राज्य में भाजपा शासित है। तो अब वह क्या कहेंगे? इस घटना ने गुजरात मॉडल की पोल खोल दी है।’

गुजरात में चीजों पर नियंत्रण रखें और फिर पश्चिम बंगाल के बारे में सोचें – स्नेहासिस चक्रवर्ती

मंत्री स्नेहाशीष ने आंदोलनकारी अस्थायी परिवहन कर्मियों को आश्वासन दिया कि  उन्हें महीने के 26 दिन मिल जाएगा काम | Minister Snehashish assured the  agitating ...
West Bengal Transport Minister Snehasis Chakraborty

पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री स्नेहासिस चक्रवर्ती ने कहा कि यह दुर्घटना गुजरात में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा, “जब भी पश्चिम बंगाल में कुछ भी होता है, बीजेपी की केंद्रीय तथ्य खोजने वाली टीम राज्य का दौरा करती है। अब मैं यहां राज्य के बीजेपी नेताओं से सवाल करना चाहूंगा कि क्या वे अब इसी तरह की टीम गुजरात भेजेंगे? वे हमेशा पश्चिम बंगाल में गलती खोजने वाले मिशन में रहते हैं। उनका एकमात्र उद्देश्य पश्चिम बंगाल में राज्य प्रशासन को परेशान करना है। मेरी उन्हें सलाह है कि पहले गुजरात में चीजों पर नियंत्रण रखें और फिर पश्चिम बंगाल के बारे में सोचें।”

मोरबी हादसे के बाद बीजेपी अब क्या दावा करना चाहेगी – तापस रॉयतृणमूल

TMC MLA Tapas Roy blames Congress for BJP's rise in Bengal | बंगाल में  भाजपा के उभार के लिए कांग्रेस जिम्मेदार, TMC के मंत्री तापस राय ने लगाए ये  आरोप| Hindi News,
Senior Congress MLA Tapas Roy

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक तापस रॉय ने कहा कि यह दुर्घटना इस बात का उदाहरण है कि स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, पुलों की गुणवत्ता और शानदार ढांचागत विकास के बारे में बीजेपी और गुजरात सरकार के दावे कितने खोखले थे। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ यह जानना चाहता हूं कि उन्हें अभी क्या दावा करना है। इस पर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं कि क्या पुल की जांच से पहले जनता के लिए इसे खोलना जायज था?”

टीएमसी गुजरात में घटना का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है – भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा- रसातल में पहुंच गई है  बंगाल की कानून व्यवस्था - State BJP spokesperson Samik Bhattacharya said  Bengal law and order has ...
BJP spokesperson Samik Bhattacharya

मोरबी की दुखद घटना पर राजनीति करने की कोशिश करने के लिए भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने टीएमसी को जवाब देते हुए कहा कि ”यह शर्मनाक है कि टीएमसी गुजरात में घटना का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है। टीएमसी और उसके नेताओं को भ्रष्टाचार के बारे में बात करने के लिए आखिरी होना चाहिए। उन्हें इस गिद्ध की राजनीति को रोकना चाहिए। दोनों घटनाओं (मोरबी और कोलकाता में) में कोई समानता नहीं है। विवेकानंद रोड पुल ढहने के दौरान बंगाल में चुनाव प्रचार चल रहा था, भाजपा सहित कई विपक्षी दलों ने इसके लिए राज्य में टीएमसी सरकार की आलोचना की थी। टीएमसी ने आलोचनाओं को “निराधार” करार दिया था। रविवार को केबल पुल के गिरने से कुल 135 लोगों की मौत हो गई और गुजरात पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। ब्रिटिश काल के ढांचे के रख-रखाव और संचालन का काम करने वाली फर्मों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया था।

Edit by Deshhit news

News
More stories
बिगबॉस के घर में साजिद खान ने दी गौतम को दी गंदी गंदी गाली, सलमान लेंगे कोई एक्शन?