उत्तराखंड: राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दो जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, आज 23 अक्टूबर को कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, राज्य के बाकी सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
देहरादून में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस
राजधानी देहरादून सहित मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास होने लगा है। प्रदेश में पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक आंशिक बादल छाए हुए हैं। हल्की बारिश और बर्फबारी ने सूरज की तपिश को कम कर दिया है। देहरादून का अधिकतम तापमान पहली बार अक्टूबर में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
Tags: #उत्तराखंड #मौसम #बारिश #बर्फबारी #देहरादून #पिथौरागढ़ #बागेश्वर