प्रतापगढ़: कुंडा में 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह

26 Mar, 2025
Head office
Share on :

कुंडा, प्रतापगढ़ में 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ। पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) ने बारातियों का स्वागत किया और नव जोड़ों को गृहस्थी का सामान एवं उपहार दिए।

यह आयोजन 31 वर्षों से राजा भैया द्वारा कराया जा रहा है, जो समाज के लोगों के लिए एक प्रेरणा बना हुआ है।

News
More stories
साली से इश्क परवान चढ़ा तो युवक ने दोस्त की गाडी से पत्नि को कुचलवाकर साँसे छीन ली, अब दोनों पकडे गए