उत्तराखंड में प्री-मानसून गतिविधि: हल्की बारिश, 27 जून से भारी बारिश की संभावना

24 Jun, 2024
Head office
Share on :

देहरादून: उत्तराखंड में प्री-मानसून गतिविधि शुरू हो चुकी है और राज्य में बादलों ने अपना डेरा जमा लिया है। मौसम विभाग के अनुसार, शुरुआती दिनों में हल्की बारिश होगी, जिसके बाद 27 जून से भारी बारिश की संभावना है।

मौसम का पूर्वानुमान:

प्रदेश में प्री मानसून की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में बादलों ने अपना डेरा जमा लिया है। मौसन विभाग की माने तो प्रदेश में शुरुआती दिनों में हल्की बारिस जबकि आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना है।

बाईट : विक्रम सिंह, निदेशक मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून

मौसम के पूर्वानुमान को जारी करते हुए मौसम विज्ञान केंन्द्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेशभर के कई क्षेत्रों में आने वाले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। जबकि 27 जून से इसमे अधिक सक्रियता देखने को मिलेगी और अधिक ऊंचाई वाले जिलों पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल साथ ही देहरादून में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

#हैशटैग: #उत्तराखंड #मौसम #प्रीमानसून #बारिश #भारीबारिश #देहरादून #पिथौरागढ़ #बागेश्वर #चमोली #नैनीताल

रिपोर्ट शुभम कोटनाला

News
More stories
पंजाब में 26 जून से प्री-मानसून गतिविधि: तापमान में उतार-चढ़ाव, कुछ क्षेत्रों में लू का अलर्ट