प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेल 2022 में पुरुषों की 200 मीटर टी37 स्पर्धा में श्रेयांश त्रिवेदी के कांस्य पदक जीतने पर खुशी जताई

25 Oct, 2023
Head office
Share on :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के हांगझोउ में एशियाई पैरा खेल 2022 में पुरुषों की 200 मीटर टी37 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर श्रेयांश त्रिवेदी को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया फोरम एक्स पर पोस्ट किया:

“टी-37, 200 मीटर एशियाई पैरा खेल स्पर्धा में श्रेयांश त्रिवेदी ने शानदार कांस्य पदक जीता है।

श्रेयांश की गति और दृढ़ संकल्प ने देश को खुशी दिलाई। सचमुच उल्लेखनीय उपलब्धि।”

प्रधानमंत्री ने महिलाओं की पैरा कैनो केएल2 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर प्राची यादव को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘महिलाओं की पैरा कैनो केएल2 स्पर्धा में गौरवपूर्ण स्वर्ण पदक जीतने पर प्राची यादव को बधाई। यह ऐसा असाधारण प्रदर्शन था, जिसने भारत को गौरवान्वित किया। भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’

महिलाओं की 100 मीटर टी12 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर सिमरन वत्स को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह उत्कृष्ट प्रदर्शन उनके समर्पण और प्रतिभा का प्रमाण है।’’

प्रधानमंत्री ने एशियाई पैरा खेल 2022 में मनीष कौरव द्वारा कांस्य पदक जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने कहा, ‘एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की पैरा कैनो केएल3 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन और कांस्य पदक जीतने के लिए मनीष कौरव को बधाई। यह बेहद उत्कृष्ट उपलब्धि है, जो उनके विशुद्ध समर्पण का परिणाम है!’

TAGS : Asian Para Games 2023 , Asian Para Games , Narendra Modi , Shreyansh Trivedi

News
More stories
PM मोदी 26 अक्टूबर को महाराष्ट्र और गोवा का दौरा करेंगे,इस दौरान वह मंदिर में नए दर्शन कतार परिसर का भी उद्घाटन करेंगे