प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देवी कालरात्रि की वंदना की

21 Oct, 2023
Head office
Share on :
NAVRATRI 2023

एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहाः

“नवरात्रि की महासप्तमी पर नकारात्मक शक्तियों की संहारक मां कालरात्रि का चरण-वंदन। बाधाओं को दूर करने वाली शुभफलदायिनी देवी मां से मेरी विनती है कि वे हर किसी पर कृपा बनाए रखें।”

Shardiya Navratri 2023 Day 7th, Maa Kalratri Puja: नवरात्रि के सातवें दिन को महासप्तमी के नाम से जाना जाता है. इस दिन देवी दुर्गा की 7वीं शक्ति देवी कालरात्रि की उपासना की जाती है. पौराणिक मान्यता है कि मां कालरात्रि असुरी शक्तियों का विनाश करने वाली देवी मानी जाती है. मां काली की तरह ही देवी कालरात्रि ने दुष्टों और राक्षसों के दमन के लिए ही यह संहारक अवतार लिया था.  जो लोग शनि की महादशा से पीड़ित हैं उन्हें 21 अक्टूबर 2023 को मां कालरात्रि की उपासना करनी चाहिए, इससे शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव में कमी आती है.

मां कालरात्रि का स्वरूप

मां कालरात्रि का स्वरूप विकराल है और मां का रंग उनके नाम की तरह की घने अंधकार सा बिल्कुल काला है. ये त्रिनेत्रधारी हैं और इनके बाल खुले हुए हैं I

Shardiya Navratri 2023 7th Day maa Kalratri Puja Vidhi mantra bhog maha  saptami day | Shardiya Navratri 2023 7th Day: नवरात्रि के सातवें दिन होती  है मां कालरात्रि की पूजा, जानें पूजा

मां कालरात्रि के गले में कड़कती बिजली की अद्भुत माला है. इनका हथियार खड्ग और कांटा है. गधे की सवारी करती मां कालरात्रि को शुभंकरी भी कहा जाता हैI

मां कालरात्रि की पूजा विधि-विधि

शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन सुबह उठकर स्नान करके साफ वस्त्र धारण करें. इसके बाद माता के सामने घी का दीपक जलाएं. फिर मां कालरात्रि को मिठाई, पंच मेवा, पांच प्रकार के फल, अक्षत, धूप, गंध, गुड़, लाल रंग के फूल अर्पित करें. मां कालरात्रि की पूजा में गुड़ का विशेष महत्व होता है. इस दिन गुड़ से बने पकवान का भोग जरूर लगाएं. आखिरी में आरती करें और फिर माता के मंत्रों का जाप करें I

मां कालरात्रि के मंत्र

मां कालरात्रि की पूजा के दौरान इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. मंत्र इस प्रकार है – ‘क्लीं ऐं श्रीं कालिकायै नमः ॐ फट् शत्रून साघय घातय ॐ। ॐ कालरात्र्यै नम:’

TAGS : Navratri2023 , Navratri2023 , PMModi , NavratriFestival

Written By : Deepa Rawat

News
More stories
प्रधानमंत्री ने पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस कर्मियों के अथक समर्पण की सराहना की