पंजाब: केंद्र सरकार द्वारा वक्फ अधिनियम में किए जा रहे संशोधनों के विरोध में मुस्लिम समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। पंजाब के मलेरकोटला सहित कई इलाकों में मुस्लिम संगठनों ने सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
विभिन्न मुस्लिम संगठनों जैसे मुस्लिम समाज सेवा और सुधार समिति, हाजी फकीर मोहम्मद मेमोरियल ट्रस्ट, पंजाब ग्लोबल वार्मिंग आलम संगठन और लघु किसान संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के ये संशोधन मुस्लिम संगठनों के कानूनी अधिकारों पर सीधा हमला हैं। इनका मानना है कि सरकार वक्फ बोर्डों की शक्तियों को कमजोर करके मुस्लिम समुदाय के धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बाधा डालना चाहती है।
लघु किसान संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अख्तर शाद ने कहा, “भाजपा हमेशा से वक्फ बोर्डों और संपत्तियों के खिलाफ रही है। यह सरकार मुस्लिम संस्थानों को कमजोर करने की साजिश रच रही है।”
पंजाब वक्फ बोर्ड के सदस्य हाशिम सूफी ने कहा कि सरकार के इस कदम से हिंदू-मुस्लिम एकता को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा संचालित संस्थानों से सभी समुदायों के लोगों को लाभ मिलता है।
Tags : #वक्फ_अधिनियम #मलेरकोटला #मुस्लिम_संगठन #प्रदर्शन #केंद्र_सरकार #पंजाब