नरेला, दिल्ली – नरेला दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के ऑफिस में सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पहले तो सफाई कर्मचारी एमसीडी ऑफिस के बाहर खड़े होकर नारेबाजी करते रहे, लेकिन कुछ देर बाद ही वे डीसी कार्यालय के सामने जाकर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।
विरोध प्रदर्शन के कारण
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली नगर निगम में आती है, तो सभी सफाई कर्मचारियों को स्थायी कर दिया जाएगा और उनका वेतन समय पर दिया जाएगा। लेकिन चुनाव जीतने के बाद, आम आदमी पार्टी ने अपने वादे पर ध्यान नहीं दिया। इसी कारण से नरेला जॉन के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आज धरना प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों की मुख्य मांगें
सफाई कर्मचारियों की प्रमुख मांगें निम्नलिखित हैं:
- सीपीसी का रुका हुआ पैसा: जिन सफाई कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवारों को नौकरी दी जाए।
- रिटायर कर्मचारियों की पेंशन: रिटायर हो चुके कर्मचारियों की पेंशन समय पर दी जाए।
- वेतन का समय पर भुगतान: सफाई कर्मचारियों की सैलरी समय पर दी जाए।
- अन्य फंड का भुगतान: सफाई कर्मचारियों के अन्य फंड, जो हर महीने काटे जाते हैं, उन्हें भी समय पर दिया जाए।
यूनियन का ज्ञापन
सफाई कर्मचारियों की यूनियन ने डीसी ऑफिस में ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपनी मांगों को स्पष्ट रूप से रखा है। कर्मचारियों का कहना है कि 2010-2020 के कानून के तहत भी उनका वेतन समय पर नहीं मिल रहा है, जिससे वे बेहद परेशान हैं।
Tags: #नरेला #एमसीडी #सफाईकर्मचारी #विरोधप्रदर्शन #आमआदमीपार्टी #अरविंदकेजरीवाल #वेतन #पेंशन
रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन