पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज श्री मुक्तसर साहिब में बन रही मालवा नहर का निरीक्षण करने पहुंचे, यह पंजाब की पहली नहर होगी जो देश आजाद होने के बाद बनीं है इस नहर की लंबाई 149 कि मी है और लगभग 2000 सीएस पानी आएगा। इसमें 200000 लाख एकड़ फसल को फायदा होगा जिसमें फिरोजपुर के 28 गांव, फरीदकोट के 10 गांव और मुक्तसर के 24 गांव शामिल हैं।
यह नहर हरि के हेड से शुरू होगी और वारिंग खेड़ा पर खत्म होगी किसानों ने कहा कि इस नहर के बनने से हमारी टाइलों में पानी चला जाएगा जो पहले खेतों में पानी नहीं आ रहा था और हमें लिफ्ट पंप से राजस्थान फीडर से पानी मिलता था। किसानों ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यह बहुत अच्छा कदम उठाया है।
मुक्तसर साहिब से बूटा सिंह की रिपोर्ट