संसद में घुसपैठ की घटना पर आया राहुल गांधी का बयान, पढ़े पूरी खबर

16 Dec, 2023
Head office
Share on :

संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस घटना की वजह बेरोजगारी को बताया है। उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े किए हैं। संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसके लिए मोदी सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि देश में मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है। राहुल गांधी ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 

मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा, यह क्यों हुआ है? देश में मुख्य मुद्दा बेजोरगारी है। पीएम मोदी की नीतियों के कारण देश के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। इस घटना का मुख्य कारण बेरोजगारी और महंगाई है। मोदी की नीतियों के कारण देश के नागरिकों को रोजगार नहीं मिल रहा है. बेरोजगारी के कारण ही सुरक्षा में सेंथ लगाई गई.’

राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत की आबादी इस वक्त सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी से जूझ रही है. वायनाड सांसद ने कहा, ‘सुरक्षा में चूक वास्तव में हुई है, लेकिन मुद्दा यह है कि ऐसा क्यों हुआ? मुख्य मुद्दा बेरोजगारी है. मोदी जी की नीतियों के कारण भारत के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है.’

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुरक्षा चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह केवल मीडिया से बात करते हैं लेकिन सदन में इस मामले पर बयान नहीं देते हैं.

शाह के इस दावे के बारे में पूछे जाने पर कि विपक्षी दल संसद सुरक्षा चूक का राजनीतिकरण कर रहे हैं, खड़गे ने कहा, ‘वह कांग्रेस का नाम लेकर वोट मांगते हैं और नेहरू जी और गांधी जी को गाली देकर वोट लेते हैं.’

विपक्ष की मांग

संसद की सुरक्षा में सेंध के मसले पर विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर है. शुक्रवार को ही संसद की कार्यवाही पूरे दिन नहीं चल सकी. विपक्ष का कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह सदन में जवाब दें. वहीं सरकार का कहना है कि जांच के आदेश दिए गए हैं, ऐसे में इस मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

News
More stories
फैन ने जलाई मुंबई इंडियंस की कैप और जर्सी, जाने कारण, VIDEO