लोकसभा सत्र में राहुल गांधी के वक्तव्य को लेकर भाजपा ने लगाए कांग्रेस पर आरोप

02 Jul, 2024
Head office
Share on :

दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा एवं सांसद मनोज तिवारी ने कल संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा मर्यादाहीन व्यवहार करने,हिन्दुओं का हिंसक कह कर अपमान करने के आरोप लगाए और सभापति का अपमान करने की कड़ी निंदा की I

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है की राहुल गांधी ने वायनाड सीट छोड़ी है और प्रियंका गांधी को वहाँ से लड़ना है और शायद इसी लिए उन्होने हिन्दुओं को गाली देकर वायनाड की जनता को खुश करने का प्रयास किया I

वही मनोज तिवारी ने कहा की कल राहुल गांधी 2004 से ही हिन्दुओं का, संसदीय परम्पराओं का अपमान करते रहे हैं और कल उन्होने झूठे पानी के गिलास के साथ भगवान शंकर आदि के चित्रों को रखा और हिंदुओ का अपमान किया हे जिसकी हम निंदा करते हे और राहुल गांधी से माफी की मांग करते हैं I

रिपोर्ट विनोद रस्तोगी

News
More stories
भूपेश बघेल निपट गए राहुल जी, जब संसद में संतोष पांडये ने महादेव सट्टेबाजी केस में घेरा