महादेव सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी पर राजेश मूणत का बड़ा बयान

11 Oct, 2024
Head office
Share on :

रायपुर। महादेव सट्टा ऐप के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। भारतीय विदेश और गृह मंत्रालय की बड़ी भूमिका के चलते यह गिरफ्तारी संभव हो पाई है. अब उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

राजेश मूणत का बयान
पूर्व मंत्री और वर्तमान भाजपा विधायक राजेश मूणत ने सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी पर कहा कि महादेव ऐप से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। प्रदेश सरकार की सख्ती का ही नतीजा है कि आज इस ऐप का मुख्य सरगना गिरफ्तार हुआ है.

रेड कॉर्नर नोटिस
सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुरोध पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। यूएई के अधिकारियों ने भारत सरकार और सीबीआई को उसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी है, जिसके बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

प्रोविजनल अरेस्ट
सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद सौरभ चंद्राकर को प्रोविजनल अरेस्ट के तहत भारत लाया जाएगा.

Tags : #महादेवसट्टा #सौरभचंद्राकर #गिरफ्तारी #राजेशमूणत #रेडकॉर्नरनोटिस

News
More stories
नरेला औद्योगिक क्षेत्र की पीवीसी फैक्ट्री में भीषण आग, मजदूरों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा