देवभूमि के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट: नैनीताल-अल्मोड़ा में जनजीवन त्रस्त, यातायात बाधित

03 Jul, 2024
Head office
Share on :

देहरादून, 3 जुलाई 2024: उत्तराखंड में मानसून का प्रकोप विकराल रूप ले रहा है। मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के 6 जिलों – नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर – में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

पिछले 24 घंटों में:

  • नैनीताल में 46.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई, जिसमें सर्वाधिक 111 मिमी बारिश हलद्वानी में हुई।
  • अल्मोड़ा में 34 मिमी, रानीखेत में 3 मिमी, द्वाराहाट में 9.5 मिमी, चौखुटिया में 17 मिमी, सोमेश्वर में 34 मिमी और ताकुला में 39 मिमी बारिश दर्ज की गई।
  • भारी बारिश के कारण नैनीताल में रानीधारा, टैक्सी लिंक रोड, माल रोड, लोअर माल रोड जैसे प्रमुख इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
  • चौखुटिया के चांदीखेत में नाले का क्षरण हो गया है।
  • चोरगढ़िया-हल्द्वानी मार्ग पर शेर नाला और सूर्या नाला में जलस्तर बढ़ने से मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

प्रशासन ने लोगों से:

  • अनावश्यक यात्रा टालने और सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है।
  • जलस्तर बढ़ने पर नदियों और नालों से दूर रहने की चेतावनी दी है।
  • आपातकालीन स्थिति में प्रशासन से संपर्क करने का निर्देश दिया है।

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरती है।

  • एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।आपदा प्रबंधन विभाग नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।जलस्तर पर निगरानी रखी जा रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।

TAGS : #उत्तराखंड #बाढ़ #भूस्खलन #तूफान #रेड_अलर्ट #नैनीताल #अल्मोड़ा #पिथौरागढ़ #बागेश्वर #चंपावत #उधम_सिंह_नगर

News
More stories
देहरादून: एसटीएफ की तीखी कार्रवाई, 1 किलो 200 ग्राम समैक के साथ तस्कर गिरफ्तार!