उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद

04 Jul, 2024
Head office
Share on :

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं मंडल में भारी से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अतितीव्र वर्षा की संभावना के मद्देनजर यह रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट:

देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिले के कुछ इलाकों में भी भारी बारिश का अनुमान है। इसे लेकर ऑरेंज और शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिन अतिवृष्टि की संभावना बनी हुई है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन एवं चट्टान गिरने की आशंका है।

अन्य जिलों में येलो अलर्ट:

  • ऊधमसिंह नगर
  • चंपावत
  • अल्मोड़ा
  • बागेश्वर
  • नैनीताल

पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा:

भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका जताई गई है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

पौड़ी में आज स्कूल बंद:

भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर पौड़ी जिले में आज 1 से 12वीं तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने आदेश जारी कर दिए हैं। सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।

TAGS: #उत्तराखंडबारिश #भारीबारिश #रेडअलर्ट #स्कूलबंद #मानसून #मौसम

News
More stories
MP Budget 2024: बजट पर सीएम मोहन यादव ने कहा- युवा, गरीब, महिला, किसान सहित सभी वर्गों का रखा गया है ध्यान