पौराणिक सरयू नदी का कायाकल्प: बहुआयामी पहल का शुभारंभ

18 Jun, 2024
Head office
Share on :

बहराइच, : बहराइच में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पौराणिक सरयू नदी के सौंदर्यीकरण और कायाकल्प की बहुआयामी पहल का शुभारंभ किया गया।


जिला मुख्यालय बहराइच से सटकर बहने वाली पौराणिक सरयू नदी की खुदाई, साफ-सफाई, रिवर बैंक का निर्माण तथा नदियों के दोनों किनारों पर पौधरोपण कार्य का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में मरीमाता मन्दिर परिसर में आयोजित समारोह में जेसीबी मशीनों की पूजा अर्चना कर तथा फीता काटकर किया। यूनीमैक्स कम्पनी के सीएसआर फण्ड से उपलब्ध करायी जाने वाली धनराशि तथा मनरेगा योजना के कन्वर्जेन्स से मरीमाता के निकट स्थित गोलवाघाट के पुराने पुल से झिंगहाघाट तक 9.8 कि.मी. की लम्बाई में सरयू नदी का सौन्दर्यीकरण कार्य होगा।


इस अवसर पर विधायक महसी श्री सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म में जीवन दायनी नदियों को महत्व आदिकाल से है। श्री सिंह ने कहा कि मानव जाति को जीवन देने का कार्य नदियों ने किया किया है। विश्व की सभी मानव सभ्यताएं नदियों के किराने की परवान चढ़ी है। सरयू नदी के सफाई के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में उठाये कदम की सराहना करते हुए श्री सिंह ने जनपदवासियों तथा समाज के सभी वर्गों से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इस पुनीत कार्य में वह स्वयं भी श्रमदान करने से पीछे नहीं रहेंगे। श्री सिंह ने कहा कि इस पुनीत कार्य में प्रशासन के अलावा मीडिया के साथियों, जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता की सहभागिता आवश्यक है।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि नदियों को जीर्णाेद्धार एवं सौन्दर्यीकरण प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में से है। डीएम ने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जनआकांक्षाओं के अनुरूप पुरानी सरयू नदी के सौन्द्रयीकरण का कार्य प्रारम्भ होने से उन्हें दिली खुशी हो रही है। डीएम ने सीएसआर फण्ड से सहयोग प्रदान करने के लिए यूनीमैक्स कम्पनी के ज़िम्मेदारों का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनके सहयोग के कारण मशीनीकरण कार्य में आसानी होगी। उपायुक्त श्रम एवं रोजगार के. डी-गोस्वामी ने बताया कि सिसईहैदर ग्राम पंचायत से शेखदहीर, सराय मेहराबाद तथा तमाचपुर तक 9.8 कि.मी लम्वाई में सरयू नदी की सफाई करायी जायेगी।


उद्घाटन समारोह में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय, विधायक महसी के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ गोलू सिंह, उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी अनिल कुमार सिंह, अधि.अभि. सरयू ड्रनेज खण्ड-प्रथम जय प्रकाश वर्मा, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी कु. अनुष्का श्रीवास्तव व पारेश्वर प्रताप सिंह, ग्राम प्रधानगण व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर यूनीमैक्स सिटी की ओर से आशीष अग्रवाल व विकास मलानी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर विधायक महसी व जिलाधिकारी का स्वागत किया गया।

Report – Himanshu Mishra mahsi (Bahraich)

News
More stories
टूरिस्ट वीजा पर घूमने गए नवांशहर गांव के युवक से धोखा, रूस ने जबरन किया सेना में भर्ती; अब परिवार ने लगाई मदद की गुहार