नई दिल्ली: रिश्तो की डोर बहुत ही नाजुक होती है और शादी जैसे पवित्र रिश्ते का बंधन और भी नाजुक होता है। शादी के बाद केवल एक लड़का या लड़की ही करीब नहीं आते बल्कि दो परिवारों का मिलन भी होता है। ऐसे में जब एक लड़का और एक लड़की का रिश्ता तय हो जाता है और शादी का समय नजदीक आने लगता है, तो दोनों के मन में कई तरह के सवाल आने लगते हैं। जैसे- उनका लाइफ पार्टनर कैसा है? उसकी पसंद नापसंद या फिर उनके साथ जीवन बिताना कितना आसान या मुश्किल होने होगा? ऐसे ही तमाम सवाल मन में आते है। ऐसे में ज्यादातर लोग काफी सोच-विचार करने के बाद ही शादी के लिए तैयार होते है। शादी के बाद कुछ बदलाव ऐसे होते है जो आसानी से मैनेज हो जाते हैं लेकिन कुछ बातों को लेकर हमेशा ही बहस होती रहती है जिसकी वजह से रिश्तों में दरार आनी शुरु हो जाती है। तो आइए हम आपको बताते हैं कुछ रिलेशनशिप टिप्स के बारे में, जो आप शादी से पहले अपने पार्टनर से पूछ सकते हैं।
ये भी पढ़े: वरुण धवन आलिया भट्ट को आखिर क्यों बोलते है आमिर खान ? एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा !
पार्टनर की सहमति से करें शादी- बात करें लव मैरिज की तो उसमें पार्टनर की सहमति पहले से ही होती है क्योंकी कपल पहले से ही एक दूसरे को जानते है लेकिन अरेंज मैरिज में यह सवाल सबसे अहम है कि क्या वो अपने पार्टनर से शादी के लिए तैयार है, क्योंकी बहुत से लोग ऐसे होते हे जो फैमिली प्रेशर के कारण शादी के लिए हां तो बोल देते है लेकिन शादी के बाद वो हां बोलना बहुत मंहगा पड़ जाता है। जिससे जिन्दगी भर उस शादी में कलेश ही होता है और रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। इसलिए शादी से पहले अपने पार्टनर की सहमती जरुर जानें।
पार्टनर से करियर के बारे में पूछें– शादी के बाद अक्सर अपने करियर को लेकर समझौता करना पड़ता है। अगर आप एक लड़की हो और शादी के बाद भी अपने करियर पर ध्यान देने चाहती है तो शादी से पहले अपने पार्टनर और ससुराल वालों से इस बारे में बात कर लेनी चाहिए क्योंकी ज्यातार लोगों को घर की बहुओं के बाहर जाकर काम करना पसंद नहीं होता है। इसलिए शादी से पहले ही इस बारे में बात कर लेनी चाहिए।
फैमिली प्लानिंग करें– शादी के बाद एक लड़की अपने घर को छोड़कर अपने पति के घर आती है। शादी के बाद ससुराल वाले बेबी को लेकर दबाव डालने लगते है। जिसकी वजह से सिचुएशन मुश्किल हो जाती है। कई बार तो पार्टनर की ये भी सोच होती है कि जल्दी बच्चा करके काम खत्म किया जाए। इसलिए बच्चों को लेकर दोनों की क्या राय है? इस बारे में पहले से जान लें।
पुराने रिलेशनशिप के बारे में बताए– शादी के बाद पति-पत्नी में कोई भी बात एक-दूसरे से छुपी नहीं होनी चाहिए। ऐसे में अगर आपकी कोई एक्स गर्लफ्रेंड या एक्स बॉयफ्रेंड हो तो शादी से पहले अपने पार्टनर को इस बारे में जरुर बताए। वरना शादी के बाद एक्स को लेकर आपके रिश्ते में तनाव आने लगते है और शादी टूटने की कगार पर आ जाती है। अगर आप पहले ही अपने पार्टनर से इस बारे में बात कर लेते हो तो इससे आपके पार्टनर को आप पर विश्वास भी मजबूत होने लगेगा।
हर सुख-दुख में एक दूसरे के साथ रहना– शादी में एक दूसरे का साथ बहुत जरुरी होता है। अगर आप एक-दूसरे के प्रॉब्लम्स को नहीं समझते है तो इससे आपके रिश्ते पर असर पड़ने लगता है। अगर आप आपने पार्टनर की खुशी में शामिल होते है, उसके साथ रहते है लेकिन उसके दुख में, उसके बुरे वक्त में उसका साथ नही देगें तो इससे आपकी शादी शुदा जिन्दगी में प्रॉब्लम्स आने लगती है। अगर आप एक दूसरे के प्रॉब्लम्स स्ट्रेस, एंग्जायटी, परेशानी आदि को समझते हैं तो यह आपके बीच की मजबूती को और भी बढ़ाता है। इसलिए सुख हो या दुख आपने पार्टनर का हमेशा साथ देना चाहिए।
arrange marrige, carrer planning, couples, couples problems, deshhit news, ex relationship, family planning, girlfriend boyfriend, live-in relationship, love marrige, marrige, marrige problem, Partner, Partner moive, past relationship, Relationship, Relationship husband wife, shaadee se pahale jaan le paartanar se ye saaree baaten, shadi, फैमिली प्लानिंग