ऋषिकेश, 29 जून: बरसात के मौसम के चलते, जौलीग्रांट से बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम तक हेलीकॉप्टर सेवा 15 सितंबर तक बंद रहेगी। 10 मई से 28 जून तक, 1600 से अधिक श्रद्धालुओं ने इस सेवा का लाभ उठाया था।
कपाट खुलने के बाद 10 मई से रुद्राक्ष एविएशन के डबल इंजन हेलीकॉप्टरों ने जौलीग्रांट हेलीपैड से दोनों धामों बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए हवाई यात्रा शुरू की. हेलीकॉप्टर ने करीब 36 दिन तक जौलीग्रांट के तीन चक्कर लगाए। जिसमें एक बार में कुल 18 श्रद्धालुओं ने यात्रा की थी. इस तरह प्रतिदिन 50 से अधिक श्रद्धालु दोनों धामों के दर्शन करते थे।
बारिश के बाद मौसम अच्छा रहने पर 16 सितंबर से हवाई यात्रा सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी. पहली हेलीकॉप्टर सेवा पिछले साल मई में जौलीग्रांट हेलीपैड से शुरू की गई थी। इस बार संबंधित कंपनी ने दो धामों में श्रद्धालुओं को रात्रि प्रवास की सुविधा भी प्रदान की। जिसके चलते हर दिन हेलीकॉप्टर की बुकिंग फुल रहती थी। केदारनाथ के कपाट खुलने पर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनका परिवार जॉली ग्रांट से हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले पहले भक्त थे।
करीब 36 दिन से हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट से दो गंतव्यों के लिए उड़ान भर रहा है। तब से अब तक डेढ़ हजार से अधिक श्रद्धालु बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। मौजूदा योजना यह है कि इसे 16 सितंबर से दोबारा शुरू किया जाएगा.
TAGS : जौलीग्रांट, बद्रीनाथ , केदारनाथ, हेलीकॉप्टर सेवा, चार धाम यात्रा, ऋषिकेश, रुद्राक्ष एविएशन, बारिश, मौसम, तीर्थयात्रा, धार्मिक पर्यटन, उत्तराखंड,