उत्तराखंड का ऋषिकेश 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल, सीएम ने जताया आभार

30 Nov, 2024
Head office
Share on :

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और इसे विश्व स्तरीय बनाने के उद्देश्य से योगनगरी ऋषिकेश को 40 प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत ऋषिकेश में 100 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। यह परियोजना जल क्रीड़ाओं को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटकों को सुविधाजनक और रोमांचक अनुभव प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि राफ्टिंग बेस स्टेशन के निर्माण से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

मुख्यमंत्री राज्य के कल्याण के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं में लगे हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए 66.12 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है।

स्वीकृत धनराशि में जनपद नैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पंचचक्की चौराहे से कमलुवागांजा तक 8.200 किमी लंबी नहर कवरिंग कार्य तथा चौफुला चौराहे से कठघरिया चौराहे तक 3.100 किमी लंबी नहर निर्माण कार्य, कुल लंबाई 3.800 किमी, लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कलसन थांथा मोटर मार्ग से बनोली सुदर्का, थांथा मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य हेतु 3.46 करोड़ तथा जनपद देहरादून के विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में डीबीएम एवं बीसी द्वारा लम्बरपुर से लांघा मोटर मार्ग को डेढ़ लेन (5.50 मीटर) से दो लेन (7.00 मीटर) तक चौड़ा करने एवं सुधारीकरण कार्य हेतु 10.86 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री ने चम्पावत जिले के चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में शहीद शिरोमणि चिल्कोटी (गौड़ी-किमाटोली) मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य के लिए 9.58 करोड़ तथा चम्पावत जिले के चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में टनकपुर के आंतरिक मार्गों के हॉटमिक्स डीबीएम/बीसी द्वारा सुधारीकरण कार्य के लिए 5.98 करोड़ की स्वीकृति दी है।

Tags: #Uttarakhand #Rishikesh #Tourism #ChiefMinisterDhami #DevelopmentProjects #RaftingBaseStation

News
More stories
Delhi Bomb Threat: वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में बम की झूठी खबर से हड़कंप