ऋषिकेश: कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज बसों का रास्ता बदला, 75 किमी बढ़ेगी दूरी, किराया भी होगा अधिक !

10 Jul, 2024
Head office
Share on :

ऋषिकेश, 10 जुलाई 2024: कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली से ऋषिकेश आने वाली रोडवेज बसों को अब देहरादून और करनाल होते हुए जाना होगा। हाईवे पर कावंड़ियों की संख्या बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

इस रूट में बदलाव होने से यात्रियों को 75 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी और किराया भी बढ़ जाएगा।

22 जुलाई से शुरू होगी कांवड़ यात्रा:

कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रही है। यात्रा की शुरुआत में दिल्ली से ऋषिकेश आने वाले वाहन मुख्य मार्ग से ही यात्रा करेंगे। लेकिन, जैसे-जैसे कावंड़ियों की संख्या बढ़ेगी, हाईवे पर जाम लगने की संभावना है।

इसी को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बसों को देहरादून और करनाल होते हुए ऋषिकेश भेजा जाएगा।

75 किलोमीटर बढ़ेगी दूरी, बढ़ेगा किराया:

दिल्ली से ऋषिकेश जाने वाली रोडवेज बसों को करनाल के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। इससे यात्रियों को करीब 75 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।

फिलहाल दिल्ली से हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश की दूरी 243 किमी है, जो बढ़कर 318 किमी हो जाएगी.

सामान्य रोडवेज बस में दिल्ली से ऋषिकेश तक का किराया 420 रुपये है। 75 किलोमीटर की अतिरिक्त यात्रा के लिए करीब 75 से 90 रुपये अतिरिक्त किराया देना होगा।

रोडवेज मुख्यालय ने दिया आदेश:

रोडवेज मुख्यालय की ओर से बसों को डायवर्ट करने का आदेश दिया गया है।

यह व्यवस्था 22 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक लागू रहेगी।

यात्रियों को रहेगी परेशानी:

इस रूट में बदलाव से यात्रियों को परेशानी हो सकती है। उन्हें ज्यादा किराया देना होगा और यात्रा में भी अधिक समय लगेगा।

हालांकि, रोडवेज का कहना है कि यह व्यवस्था कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ली गई है।

Tags : #ऋषिकेश #कांवड़यात्रा #रोडवेजबस #देहरादून #करनाल #दिल्ली #किराया

News
More stories
पहाड़ टूटे, सड़कें बंद: उत्तराखंड में भूस्खलन का कहर, बद्रीनाथ यात्रा प्रभावित!