सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सफल कार्रवाई, लूटा गया मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद
केशव पुरम थाना क्षेत्र में 7 अक्टूबर को हुई मोबाइल फोन लूट की वारदात में पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पुलिस की विशेष टीम ने अथक प्रयासों के बाद दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
घटनाक्रम:
7 अक्टूबर को एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूटने की घटना हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही केशव पुरम थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उनके ठिकानों पर छापेमारी की।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रमन उर्फ अमन (निवासी किसनगंज) और वैशाली (निवासी करोल बाग) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास:
पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी कुख्यात अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। रमन उर्फ अमन पर लूट, डकैती, शस्त्र अधिनियम और ऑटो लिफ्टिंग जैसे 16 मामले दर्ज हैं, जबकि वैशाली पर स्नैचिंग के दो मामले दर्ज हैं।
पुलिस की कार्रवाई:
केशव पुरम थाना पुलिस की इस सफल कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर आम जनता को सुरक्षा का अहसास कराया है।
#Tags: #केशवपुरम #दिल्ली #लूट #पुलिस #गिरफ्तारी #मोबाइल #बाइक #सीसीटीवी #अपराध #आरोपी #रमन #वैशाली #कुख्यातअपराधी #पुलिसकार्रवाई #सफलता