रोहिणी, दिल्ली: केएनके मार्ग थाना पुलिस की टीम ने एक शानदार कार्रवाई करते हुए 17 आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर धरदबोचा गया था।
गिरफ्तारी से खुले कई मामलों के ताले:
इस गिरफ्तारी के साथ ही केएनके मार्ग थाने, समयपुर बदली साउथ और रोहिणी थाने के कई मामले सुलझ गए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी राहुल उर्फ मुर्गी, बवाना जे जे कॉलोनी कैंप का रहने वाला है। उस पर लूट, स्नैचिंग, डकैती और ऑटो लिफ्टिंग सहित 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वारदातों का सिलसिला:
पुलिस ने बताया कि आरोपी को पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद उसने फिर से दिल्ली में वारदातें शुरू कर दीं।
बरामदगी:
गिरफ्तार आरोपी के पास से लूटे गए चार मोबाइल फोन और वह बाइक भी बरामद की गई है जिसका इस्तेमाल वह वारदातों को अंजाम देने के लिए करता था।
Tags : #रोहिणी #अपराध #गिरफ्तारी #लूट #स्नैचिंग #डकैती #ऑटो_लिफ्टिंग
रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन