Roorkee News: बंद घरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार

29 Nov, 2024
Head office
Share on :

रूड़की: कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की लाइसेंसी रिवॉल्वर, दस जिंदा कारतूस और लाखों रुपये की ज्वैलरी बरामद की है।

एसएसपी हरिद्वार ने कोतवाली रूड़की में खुलासा करते हुए बताया कि 21 नवंबर को गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आर्य विहार गणेशपुर में शादी समारोह में गए सुरक्षाकर्मी के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर मकान मालिक का लाइसेंसी रिवॉल्वर, सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए थे।

पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और कई संदिग्धों से पूछताछ की। इसके बाद घटना में शामिल दोनों आरोपियों, मौहम्मद नईम और मनदीप को गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों ने कलियर क्षेत्र में भी बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर दोनों चोरी की घटनाओं में चोरी किए गए सामान को बरामद किया है।

एसएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी अनपढ़ हैं और आरोपी मनदीप चोरी के मामले में जनपद देहरादून से जेल भी जा चुका है।

Tags: #रूड़की #चोरी #पुलिस #गिरफ्तारी #ज्वैलरी #रिवॉल्वर #सीसीटीवी #हरिद्वार

संवाद्दाता- सीमा कश्यप

News
More stories
करंट लगने से युवक की मौत: ग्रामीणों ने लाइनमैन पर लगाया लापरवाही का आरोप, पुलिस जांच में जुटी