बीईजी एंड सी में रन फॉर फन एंड फिटनेस का आयोजन

13 Nov, 2024
Head office
Share on :

रुड़की, संवाददाता सीमा कश्यप: बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज बीईजी एंड सी (बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप) ने ‘रन फॉर फन एंड फिटनेस’ का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में ‘ग्रीन मैन ऑफ इंडिया’ विजयपाल बघेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया।

कार्यक्रम की मुख्य बातें:

  • पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता: विजयपाल बघेल ने छात्रों को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि तेजी से हो रहे प्रकृति बदलाव को रोकने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनका संरक्षण करने की आवश्यकता है।
  • जी20 सम्मेलन का उल्लेख: बघेल ने बताया कि हाल ही में हुए जी20 सम्मेलन में दुनिया भर के प्रतिनिधियों ने भारत के विभिन्न हिस्सों में प्रकृति के बदलाव को देखा और समझा।
  • भारत में पेड़ों की कमी: उन्होंने चिंता जताई कि भारत में प्रति व्यक्ति केवल 28 पेड़ हैं, जबकि अन्य देशों में यह संख्या 5000 से 10000 के बीच है। उन्होंने अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
  • छात्रों की भागीदारी: नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बीईजी कमांडेंट ब्रिगेडियर केपी सिंह ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

आगामी कार्यक्रम: बीईजी अधिकारियों ने 15 दिसंबर को विजय दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रम की जानकारी भी दी। इस दिन पांच किलोमीटर प्राइड रन, दस किलोमीटर विजय रन और 21 किलोमीटर हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राओं ने वॉक की जिसे ग्रीन मैन ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही बीईजी परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर कैंटोनमेंट बोर्ड के सीईओ विशाल सारस्वत, सेंट मार्क्स स्कूल प्रबंधक कुंवर जावेद इकबाल, अब्दुला आदि लोग मौजूद रहै…..

Tags: #रनफॉरफन #फिटनेस #पर्यावरणसंरक्षण #बालदिवस #विजयदिवस #बीईजी #ग्रीनमैनऑफइंडिया

संवाददाता सीमा कश्यप

News
More stories
औचंदी बॉर्डर पर भारी पुलिस तैनाती, किसानों का राजघाट तक पैदल मार्च