सालियर कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न, मोहम्मद जुल्फिकार ने किया स्वागत

03 Aug, 2024
Head office
Share on :

हरिद्वार: सालियर की कांवड़ कड़ी सुरक्षा के बीच देर रात अपने गंतव्य को पहुंची।कांवड़ यात्रा में शामिल डीजे व झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।बड़ी ही उत्साह के साथ हजारों की संख्या में शिवभक्त कांवड़िये नाचते-गाते हुए रामपुर चुंगी से गुजरे,जहां पर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह व सिविल लाइन और गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे, जिन्होंने इस कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराया,साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से सालियर की कांवड़ यात्रा पर विशेष निगरानी रखी गई।सालियर की कांवड़ यात्रा को संवेदनशील मानते हुए कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए जाते हैं।

पूरी कांवड़ यात्रा में भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।रुड़की से होते हुए कांवड़ यात्रा रामपुर में देर रात पहुंची,तो वहां पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी,साथ ही पुलिस के द्वारा ड्रोन कैमरे से भी रामपुर में हाईवे किनारे स्थित घरों की भी निगरानी की।वहीं दूसरी ओर समाजसेवी मोहम्मद जुल्फिकार ने इब्राहिमपुर स्थित अपने कार्यालय पर सालियर कांवड़ यात्रा में शामिल सभी शिवभक्तों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

कांवड़ यात्रा में शामिल झांकियों,शिवभक्तों एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी उनके द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

बाइट : स्वपन किशोर सिंह
एस पी देहात

स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि यह कांवड़ यात्रा आपसी सद्भाव एवं आस्था का प्रतीक है, खासकर उन्होंने यात्रा के सकुशल संपन्न होने पर सभी अधिकारियों,पुलिस कर्मियों एवं कांवड़ यात्रा में लगे सेवादारों को बधाई दी।

Tags : #सुरक्षाव्यवस्था #मोहम्मदजुल्फिकार #समाजसेवा #शिवभक्त #धार्मिकयात्रा #रुड़की #हरिद्वार #सालियरकांवड़यात्रा

रिपोर्ट: सीमा कश्यप

News
More stories
कांवड़ मेला 2024: शांतिपूर्ण समापन, नईम सिद्दीकी समेत सभी का आभार व्यक्त