अलीपुर, बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में हो रहे अवैध गोदाम निर्माण पर एसडीएम अलीपुर ने कार्रवाई करते हुए हमीदपुर और बकौली में खेती की जमीन पर बने अवैध गोदामों को धराशाही कर दिया। अलीपुर सब डिवीजन के अधीन आने वाले इलाकों में भूमाफिया अवैध कॉलोनियां काट रहे हैं, जिसमें खामपुर, बकौली, हमीदपुर, बख्तावरपुर, अलीपुर, बूढ़पुर, इब्राहिमपुर, कादीपुर, खड़ी बिहार, नंगली, स्वरूप नगर, स्वरूप विहार, मुखमेलपुर, हिरणकी, जिंदपुर शामिल हैं। इन इलाकों में खेती की जमीनों पर अवैध गोदाम और कॉलोनियां बनाई जा रही हैं.
राजधानी दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर ग्राप 4 और 5 लागू कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद भूमाफिया नहीं रुके और रातों-रात इलाके में खेती की जमीनों को कंक्रीट में बदलने का कार्य जारी रखा।
एसडीएम अलीपुर ने ग्राप 4 और 5 लागू होते ही इलाके में बने अवैध गोदामों को धराशाही करने का कार्य शुरू कर दिया. रेवेन्यू विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सभी अवैध गोदामों को धराशाही किया जाएगा। एसडीएम अलीपुर की टीम इलाके में निगरानी बनाए हुए है और सभी निर्माण कार्यों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस दिया गया है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक डेमोलेशन का कार्य जारी रहेगा2.
Tags: #अलीपुर #अवैधगोदाम #एसडीएम #दिल्ली #भूमाफिया #प्रदूषण #डेमोलेशन
रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन